बारात की दो कारों मे टक्कर से पांच की मौत, छह गंभीर

बांदा। उप्र के बांदा जिले में गुरुवार तड़के स्कॉर्पियो और बोलेरो की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई। जबकि छह अन्य गंभीर रुप से घायल हो गए। यह सभी चित्रकूट के राजापुर में शादी समारोह में गए थे। तड़के दो गाड़ियों से वापस लौट रहे थे। हादसा गुरुवार तड़के चार बजे तिंदवारी थाना क्षेत्र के पपरेंदा रोड पर हुआ है। मौके पर पहुंची पुलिस सभी घायलों को ट्रॉमा सेंटर ले गई। वहां डॉक्टरों ने पांच को मृत घोषित कर दिया। सभी मृतक और घायल पैलानी क्षेत्र के निवाईच व पिपरहरी गांव के रहने वाले थे। बारात की दोनों गाड़ियां आगे-पीछे चल रही थीं। ओवरटेक के चक्कर में स्कॉर्पियो ने पीछे से बोलेरो को टक्कर मार दी। हादसे की सूचना पर डीएम दीपा रंजन और एसपी अभिनंदन भी अस्पताल पहुंचे। घायलों से मुलाकात की। एसपी ने कहा कि गाड़ियों में बैठे सभी लोगों ने शराब पी रखी थी। नशे की हालत में ड्राइवर ने ओवरटेक किया, इस वजह से हादसा हुआ है। टक्कर इतनी भीषण थी कि हादसे के बाद दोनों गाड़ियां सड़क किनारे खंती में पलट गईं और बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। आसपास मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। हादसे में घायल शत्रुघ्न सिंह ने बताया कि गांव के ही एक दोस्त की बारात चित्रकूट के राजापुर गई थी। वहां से रात में सभी लोग वापस घर लौट रहे थे। चार बजे का समय था, इसलिए ज्यादातर लोग सो रहे थे। लेकिन पपरेंदा के पास आते ही पीछे से स्कॉर्पियो ने तेजी से टक्कर मार दी। कुछ पता ही नहीं चला। अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो व बोलेरो दोनों ही गाड़ियां सड़क किनारे खंती में पलट गईं। हमारे साथियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जिन पांच लोगों की मौत हुई है उनमें कुलदीप, छोटू उर्फ अनुज, कल्लू, उमेश और अतुल (30) है। जबकि पंकज, छम्मू पुत्र मुन्नू, सौरभ, संजीव, साहिल गंभीर रूप से घायल हो गए।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *