उमरिया। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम निगहरी के करीब शहपुरा मार्ग पर बारातियों से भरी एक पिकअप पलटने से आधे दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। घटना की जानकारी पर मौके पर 108 एम्बुलेंस पहुंच गई और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया गया। बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त पिकअप बारातियों को लेकर वापस दूल्हे के ग्राम जा रही थी, तभी हादसे का शिकार हुई है। बारात शहपुरा स्थित पिपरिया से ग्राम बरौदा आई थी। विवाह आयोजन पूरा होने के बाद सुबह बाराती पिकअप वाहन से वापस शहपुरा जा रहे थे। तभी निगहरी के करीब क्रिश्चियन स्कूल के पास अज्ञात कारणों से पिकप पलट गई। इस घटना में घायल तो कई लोग हुए हैं लेकिन किसी को भी इतनी ज्यादा चोट नहीं लगी है जिसे गंभीर कहा जाए। डॉक्टरों का कहना है कि घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल मे रखा गया है और एक दो दिन बाद उन्हें छुट्टी दे दी जाएगी। इस हादसे मे काशीराम पिता गन्धा लाल 45, राजेश पिता बल्ला झरिया 50, संतोष पिता देवलाल झरिया 30, शिव कुमार पिता झल्लू साहू 17 वर्ष घायल हो गए। घटना के बाद सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है, जहाँ फिलहाल सभी इलाजरत है। घटना के बाद घायलों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। बताया गया है कि कुछ घायलों के परिजन तो अस्पताल पहुंच भी गए हैं और अपने लोगों की तीमारदारी मे जुड़ गए हैं। जिला प्रशासन ने भी अपनी तरफ से घायलों की मदद के लिए काफी व्यवस्थाएं कर दी हैं।
बारातियों से भरी पिकअप पलटी, छह से ज्यादा लोग घायल
Advertisements
Advertisements
Thank you for the sensible critique. Me & my neighbor were just preparing to do some research on this. We got a grab a book from our area library but I think I learned more clear from this post. I am very glad to see such wonderful information being shared freely out there.