बारह वर्षीय मासूम के अपहरण का मामला दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मझगंवा निवासी एक 12 वर्षीय मासूम के अपहरण का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक यह मासूम 4 फरवरी से लापता था, जिसकी शिकायत थाने मे दी गई थी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि कोई अज्ञात व्यक्ति इस मासूम बच्चे को बहला-कर अपने साथ ले गया है। पुलिस ने इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ अपराध दर्ज कर उनकी तलाश कर रही है। घटना के बारे मे जानकारी देते हुए बताया कि मासूम बच्चे का नाम पवन पिता रामाधार रैदास है।
खेत मे करंट से किसान की मौत
उमरिया। जिले के कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम मझौलीखुर्द मे करंट की चपेट मे आने से एक युवा किसान की मौत हो गई। मृतक का नाम हरीलाल पिता श्यामलाल महरा 38 साल निवासी मझौलीखुर्द बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हरीलाल खेत मे मोटर पम्प से पानी लगा रहा। इसी दौरान करंट की चपेट मे आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पर आई पुलिस द्वारा मृतक का शव निकलवा कर पंचनामा, पीएम की कार्यवाही उपरांत परिजनो को सौंपा गया। मामले की विवेचना की जा रही है।
खेत मे लगे पम्प चुरा ले गये चोर
उमरिया। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम ददरी मे अज्ञात चोरों ने खेत मे लगे पम्प चोरी कर ले गये। पुलिस के अनुसार फरियादी बालमिक सिंह पिता बाबू लाल सिंह 33 साल निवासी ददरी ने पुलिस को बताया कि फसल की सिंचाई के लिये खेत मे बने कुएं मे 2 एचपी का पम्प लगाया था। जिसे अज्ञात चोरों ने चोरी कर ले गये। इस मामले पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुये चोरों की पतासाजी प्रारंभ कर दी है।
युवक से की मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम डोगरगवा मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस के अनुसार फरियादी इंद्रभान सिंह पिता नंदू सिंह 45 साल निवासी डोगरगवा ने इस आशय की रिपोर्ट थाने मे दर्ज कराई है कि वह खेत से घर वापस आ रही था, तभी उसी गांव का इंद्रभान पिता मंगल सिंह ने उसके साथ मारपीट करने लगा। फरियादी का यह भी आरोप है कि वह उसे जान से मारने की धमकी दे रहा है। इस मामले पर पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 294, 323, 506 ताहि के तहत केस दर्ज किया है। मामले की विवेचना की जा रही है।