बांधवभूमि उमरिया
देश के महान नेता, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर कांग्रेस द्वारा आज 2 अक्टूबर को प्रात: 8 बजे गांधी चौक उमरिया मे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि इस अवसर पर नेता द्वय को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित कर देश की आज़ादी, नवनिर्माण और समाज मे उनके योगदान को याद किया जाएगा। कार्यक्रम मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं पूर्व विधायक अजय सिंह सहित जिला, ब्लॉक, मोर्चा-प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, वरिष्ठ नेतागण, कार्यकर्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
आज से जिले भर मे गांधी चौपाल का आयोजन
जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता श्री गौटिया ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती 2 अक्टूबर से जिले भर मे गांधी चौपाल आयोजित की जायेगी। यह कार्यक्रम 30 जनवरी 2023 तक चलेगा। गांधी चौपाल मे बापू के तैल चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत नागरिकों के सांथ देश के स्वतंत्रता संग्राम सहित अन्य घटनाओं तथा वर्तमान परिस्थिति पर चर्चा की जाएगी। यह कार्यक्रम प्रत्येक ब्लॉक के बूथ स्तर तक आयोजित किया जाना है। पार्टी ने समस्त ब्लॉक, मण्डलम, सेक्टर अध्यक्षों से कहा है कि वे इस कार्यक्रम को प्रभावी रूप से आयोजित कर पेपर कटिंग, फोटोग्रॉफ आदि जिला कांग्रेस कमेटी को प्रेषित करें, ताकि प्रदेश संगठन को इससे अवगत कराया जा सके।
बापू, शास्त्री को नमन करेगी कांग्रेस
Advertisements
Advertisements