बांधवभूमि, उमरिया
देश व दुनिया भर के लिये आकर्षण का केन्द्र माने जाते बांधवगढ़ के बाघ इन दिनो मुख्य मार्गो और इंसानी बस्तियों का रूख कर रहे हैं। इस दौरान जहां वे लोगों पर हमले कर रहे हैं वहीं पालतू पशुओं को भी अपना निवाला बना रहे हैं। विगत कुछ वर्षो मे ऐसी घटनाओं मे काफी इजाफा हुआ है। जिसमे ग्रामीण अंचलों के कई किसान और चरवाहों को अपनी जान गवानी पड़ी है। विगत दो दिनो से एक विशाल बाघ ने मानपुर तहसील के उरदना गांव मे डेरा जमा लिया है। बताया गया है कि बाघ अभी तक तीन पालतू मवेशियों को अपना शिकार बना चुका है। स्थानीय लोगों के मुताबिक बाघ गांव मे खेत के नाले मे दिखाई दे रहा है। इस जानकारी के बाद क्षेत्र के कई किसान और ग्रामीण मौके पर पहुंच गये। जिन्हे देख कर बाघ झाडिय़ों मे घुस गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मानपुर से सटे ग्राम उरदना मे बाघ की मूवमेंट को देखते हुए एहतियातन व्यवस्था की गई है। जिसको खदेडऩे का प्रयास किया जा रहा है। इस कार्य मे तीन हांथियों के सांथ गश्तीदल को लगाया गया है।
बाघ ने उरदना मे जमाया डेरा
Advertisements
Advertisements