बाघ के गुस्से का शिकार हुआ एक और चरवाहा
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जिले के राष्ट्रीय उद्यान बांधवगढ़ मे लगातार दूसरे दिन बाघ ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया है। यह घटना भी पतौर रेंज की ही बताई गई हे। जानकारी के अनुसार श्याम किशोर पाल 18 निवासी पटेहरा सोमवार को जानवर चराने जंगल गया था। शाम को वह वापस गांव लौटने की तैयारी कर ही रहा था तभी बंदरछुई हार मे बाघ ने उस पर धावा बोल दिया। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर तत्काल पतौर परिक्षेत्राधिकारी अर्पित मेराल तथा मुकेश अहिरवार विभागीय अमले सांथ मौके पर पहुंचे और घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मानपुर मे भर्ती कराया। गौरतलब है कि रविवार को इसी क्षेत्र मे बाघ ने 70 वर्षीय वृद्ध बद्री यादव पर हमला कर उसे गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था।