बाईक लूट कर किया आग के हवाले

बाईक लूट कर किया आग के हवाले
पुलिस ने दबोचे घुनघुटी लूट वारदात के सभी आरोपी
बांधवभूमि न्यूज, तपस गुप्ता
बिरसिंहपुर पाली। स्थानीय थाना क्षेत्र की घुनघुटी चौकी अंतर्गत हाईवे पर गत दिवस हई लूट की वारदात को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को पुलिस ने 24 घंटों मे ही सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पकड़े गये आरोपियों के नाम अजय पिता जगतराम बैगा 30 वर्ष निवासी देवगवांखुर्द नोरोजाबाद, सुमित पिता हरदास नामवानी 20 निवासी सिंधी मोहल्ला नोरोजाबाद, अमर उर्फ अमरू पिता किरोड़ीमल तीर्थानी ग्राम कुदरी, ओमप्रकाश पिता प्रेमवा चौधरी 28 निवासी देवगवां, उपेंद्र उर्फ दीपू पिता परमनाथ सिंह निवासी एमपीईबी कालोनी बताये गये हैं। सूत्रों के मुताबिक लूट के आरोपियों ने फरियादी से बाइक तो छुड़ा ली पर उन्हे पकड़े जाने का डर सताने लगा। इससे बचने के लिये ही उन्होने मोटरसाईकिल को आग के हवाले कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने दिये थे निर्देश
गौरतलब है कि बीते दिनो रात्रि करीब 11 बजे स्वप्निल पिता पुनीत वंशकार निवासी खलेसर उमरिया अपने मित्र आशिक वंशकार के सांथ आ रहा था तभी राष्ट्रीय राजमार्ग पर घुनघुटी के पास आरोपियों ने रोक कर पहले उनसे मारपीट की, फिर मोबाइल, नगदी और मोटरसाईकिल छुड़ा ली। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गये। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अलग-अलग गुट बना कर घटना को अंजाम दिया। इनमे से तीन लोग बाईक क्रमांक एमपी 54 एमबी 6401 पर थे जबकि दो अन्य दूसरी बाईक पर कुछ दूर खड़े थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने तत्काल टीम गठित कर बदमाशों की धरपकड़ के निर्देश दिये थे।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *