बाईक ने खोला अंधे कत्ल का राज
पुलिस ने पडख़ुरी मे हुई हत्या का किया पर्दाफाश, सीखचों के पीछे पहुंचे आरोपी
बांधवभूमि न्यूज, रामाभिलाष त्रिपाठी
मध्यप्रदेश, उमरिया
मानपुर। पुलिस ने विगत दिनो जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पडख़ुड़ी मे हुई अंधी हत्या का खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पडख़ुड़ी निवासी रामदास द्विवेदी का शव गत 17 नवंबर को उन्हीे के आवास मे पाया गया था। शव पर संघातिक चोटों के निशान थे तथा घर से मृतक की मोटरसाईकिल भी नदारत थी। इसकी सूचना रामदास के पुत्र विकास द्विवेदी द्वारा दी गई थी। जिस पर थाना इंदवार मे प्रकरण कायम कर जांच शुरू की गई। इस दौरान मिले साक्ष्यों एवं पीएम रिपोर्ट मे मामला हत्या का पाये जाने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 302 व 201 का अपराध दर्ज कर लिया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने अमले को वारदात की सूक्ष्मता से जांच कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये।
मानपुर। पुलिस ने विगत दिनो जिले के इंदवार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पडख़ुड़ी मे हुई अंधी हत्या का खुलासा कर दिया है। घटना को अंजाम देने वाले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पडख़ुड़ी निवासी रामदास द्विवेदी का शव गत 17 नवंबर को उन्हीे के आवास मे पाया गया था। शव पर संघातिक चोटों के निशान थे तथा घर से मृतक की मोटरसाईकिल भी नदारत थी। इसकी सूचना रामदास के पुत्र विकास द्विवेदी द्वारा दी गई थी। जिस पर थाना इंदवार मे प्रकरण कायम कर जांच शुरू की गई। इस दौरान मिले साक्ष्यों एवं पीएम रिपोर्ट मे मामला हत्या का पाये जाने पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध धारा 302 व 201 का अपराध दर्ज कर लिया गया। घटना को गंभीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक श्रीमती निवेदिता नायडू ने अमले को वारदात की सूक्ष्मता से जांच कर आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने के निर्देश दिये गये।
घर मे मिला क्षत-विक्षत शव
बताया गया है कि मृतक रामदास द्विवेदी 45 निवासी पडख़ुरी गांव मे अजई तालाब के पास बने घर मे रह कर खेती का काम देखते थे। उनका शेष परिवार अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम मे निवासरत है। गत 17 तारीख को उनका बेटा विकास और पत्नी सुशीला शाम 7 बजे राजेन्द्रग्राम से पडखुड़ी आये तो देखा कि घर के दरवाजे पर बाहर से चिटकिनी लगी हुई है। जिसे खोल कर जब वे अंदर गये तो वहां का नजारा देख कर मां-बेटे के होंश उड़ गये। कमरे मे रामदास का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था। शव की हालत से प्रतीत हुआ कि घटना करीब 4-5 दिन पहले कारित की गई है। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू की।
बताया गया है कि मृतक रामदास द्विवेदी 45 निवासी पडख़ुरी गांव मे अजई तालाब के पास बने घर मे रह कर खेती का काम देखते थे। उनका शेष परिवार अनूपपुर जिले के राजेन्द्रग्राम मे निवासरत है। गत 17 तारीख को उनका बेटा विकास और पत्नी सुशीला शाम 7 बजे राजेन्द्रग्राम से पडखुड़ी आये तो देखा कि घर के दरवाजे पर बाहर से चिटकिनी लगी हुई है। जिसे खोल कर जब वे अंदर गये तो वहां का नजारा देख कर मां-बेटे के होंश उड़ गये। कमरे मे रामदास का क्षत-विक्षत शव पड़ा हुआ था। शव की हालत से प्रतीत हुआ कि घटना करीब 4-5 दिन पहले कारित की गई है। वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कार्यवाही शुरू की।
मोटरसाईकिल नहीं देने पर कर दी थी हत्या
विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि रामदास के घर से गायब बाईक ग्राम बचहा निवासी शत्रुघन कोल के पास देखी गई है। जैसे ही उससे इस बाबत कड़ाई से पूंछताछ शुरू हुई, सारा मामला खुलता चला गया। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन शत्रुघन कोल 22 निवासी ग्राम बचहा, अपने भांजे कमलेश 34 निवासी ग्राम पपौंध के साथ ग्राम पडख़ुरी अपनी बहन से मिलने आया था। उसी दौरान वे दोनो रामदास द्विवेदी के घर पहुंचे और मोटर साईकिल की मांग की। जैसे ही मृतक ने मना किया वे क्रोधित होकर उस पर लाठी-डंडों से टूट पड़े। जब रामदास घायल हो गया तो आरोपियों ने उसका गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया,एसडीओपी के निर्देशन मे हुई इस कार्यवाही मे टीआई इंदवार विजय सिंह पाटले, सउनि चालक शहजाद सिंह, प्रधान आरक्षक नीतेश दुब, अजय सिंह, आरक्षक रविन्द्र मौर्य, विनय साहू, छविलाल, सायबर सेल संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
विवेचना के दौरान पुलिस को पता चला कि रामदास के घर से गायब बाईक ग्राम बचहा निवासी शत्रुघन कोल के पास देखी गई है। जैसे ही उससे इस बाबत कड़ाई से पूंछताछ शुरू हुई, सारा मामला खुलता चला गया। पुलिस ने बताया कि घटना के दिन शत्रुघन कोल 22 निवासी ग्राम बचहा, अपने भांजे कमलेश 34 निवासी ग्राम पपौंध के साथ ग्राम पडख़ुरी अपनी बहन से मिलने आया था। उसी दौरान वे दोनो रामदास द्विवेदी के घर पहुंचे और मोटर साईकिल की मांग की। जैसे ही मृतक ने मना किया वे क्रोधित होकर उस पर लाठी-डंडों से टूट पड़े। जब रामदास घायल हो गया तो आरोपियों ने उसका गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन, एएसपी प्रतिपाल सिंह महोबिया,एसडीओपी के निर्देशन मे हुई इस कार्यवाही मे टीआई इंदवार विजय सिंह पाटले, सउनि चालक शहजाद सिंह, प्रधान आरक्षक नीतेश दुब, अजय सिंह, आरक्षक रविन्द्र मौर्य, विनय साहू, छविलाल, सायबर सेल संदीप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका थी।
Related
Advertisements
Advertisements