बांध मे डूबने से महिला की मौत

बांध मे डूबने से महिला की मौत
बिरसिंहपुर पाली/तपस गुप्ता। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सलैया मे बांध मे डूबने से एक महिला की मौत हो गई। मृतिका का नाम समरतिया पति स्व.भगवत बैगा 65 साल निवासी कोनी जिला शहडोल बताया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार विगत दिवस समरतिया गांव गांव के समीप बने वरूहा जलाशय मे नहाने गई थी। इसी दौरान अचानक वह गहरे पानी मे चली गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर महिला का शव निकलवाया तथा पोस्टमार्टम आदि कार्यवाही के उपरांत परिजनों को सौंपा। इस मामले मे मर्ग कायम कर कार्यवाही शुरू की गई है।

जमीनी विवाद पर हुई मारपीट
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत कल जमीन विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा एक महिला के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक जामंती बाई पति कुंजबिहारी महरा 40 निवासी ग्राम अमदरा के साथ उसी के मोहल्ले के केवल सिंह गोड, शाति बाई गोड एवं राकेश सिंह गोड द्वारा जमीनी के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।

Advertisements
Advertisements

One thought on “बांध मे डूबने से महिला की मौत

  1. When someone writes an paragraph he/she retains the graphic of the person in his/her brain that how a user can be familiar with it. Hence that’s why this paragraph is ideal. Many thanks!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *