उमरिया। जिले के बांधवगढ नेशनल पार्क के ईको सेंसटिव जोन की कार्य योजना तैयार करने हेतु कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेेट सभागार मे बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर वीडियो कान्फ्रे सिंग के माध्यम से मास्टर प्लान तैयार करने वाली संस्था द्वारा पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण दिया गया। बताया गया कि मास्टर प्लान मे ईको सेंसटिव क्षेत्र मे आने वाले ग्रामों में विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु कार्य योजना तैयार की गई। जिसमे कृषि, उद्यानिकी, चारागाह विकास, रोजगार, यातायात, बिजली, पशुपालन, व्यवसाय एवं उद्योग स्थानीय कला एवं संस्कृति के संरक्षण, स्थानीय कलाकारों का कौशल संवर्धन, जल संरचनाओं के निर्माण रेन वाटर हार्वेस्ंिटग को बढावा, होम स्टे योजना, इको जोन को प्लास्टिक फ्र ी बनानें तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन आदि के संबंध में गतिविधियां शामिल हैं। बैठक मे मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अंशुल गुप्ता, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ अनुराग सिंह, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल, एसडीएम पाली नेहा सोनी, डिप्टी कलेक्टर नीरज खरे, उप संचालक कृषि आरके प्रजापति, उप संचालक पशु पालन डा. एसएमपी शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी वन आरएन द्विवेदी तथा श्री चौधरी, पर्यटन विभाग के अधिकारी, जल संसाधन, खाद्य आपूर्ति, लोक निर्माण विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी तथा मास्टर प्लान के नोडल अधिकारी सुशील मिश्रा उपस्थित थे।