उमरिया। जिले के बांधवगढ़ विधायक एवं राज्य की अंबाह विधानसभा क्षेत्र मे हो रहे उपचुनाव के प्रभारी शिवनारायण सिंह द्वारा पिछले कई दिनो से लगातार क्षेत्र मे सघन जनसंपर्क कर लोगों से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव के पक्ष मे मतदान करने की अपील की जा रही है। विधायक प्रतिनिधि अमित द्विवेदी ने बताया कि श्री सिंह ने गत दिवस ग्राम पोरसा एवं अंबाह की सब्जी मंडी पहुंच कर जनसंपर्क किया तथा लोगों को शिवराज सरकार की योजनाओ की जानकारी देते हुए वोट मांगे। उन्होंने बताया कि आमजनो मे व्याप्त उत्साह को देखते हुए तय है कि उपचुनाव की सभी सीटों मे भाजपा की विजय होगी। उनके साथ स्थानीय कार्यकर्ता रामविलास कुशवाहा एवं भाजपा जिला उमरिया के उपाध्यक्ष संग्राम सिंह भी मौजूद रहे।
elijosc 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=MOHCTOR.Ancient-Aliens-The-Game-Mod-Unlock-All-walnev