बांधवगढ़ मे बाघ शावक की मौत
बांधवभूमि, संजोड़ी सिंह
बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान मे एक और बाघ शावक की मौत हो गई है। मृत मादा शावक की आयु 8 महीने के आसपास बताई गई है। जिसका शव विगत दिवस गश्ती दल को धमोखर बफर परिक्षेत्र के बरबसपुर बीट मे मिला। शावक के सिर, पेट, पीठ एवं कान मे गंभीर चोट के निशान है। पार्क प्रबंधन ने बताया कि उक्त शावक की मौत किसी वयस्क बाघ के हमले से हुई है। शावक के शव का पीएम कराने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
बांधवगढ़ मे बाघ शावक की मौत
Advertisements
Advertisements