बांधवगढ़ मे बाघिन की मौत

मगधी जोन मे पाया गया शव, टेरिटोरियल फाइट की आशंका
उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व मे एक  बाघिन की मौत होने की जानकारी सामने आई है। घटना की पुष्टि पीसीसीएफ  वाइल्ड लाइफ  आलोक कुमार ने कर दी है। घटना के बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक बाघिन का शव बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के मगधी जोन की कुसरवाह बीट मे पाया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि बाघिन की मौत 3 से 4 दिन पहले हो गई थी।
सडऩे लगा शव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बाघिन का शव पूरी तरह से सड़ चुका है और उससे दुर्गंध भी उठ रही है। बाघिन की मौत को बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व प्रबंधन ने टेरिटोरियल फाइट बताया है और यही जानकारी पीसीसीएफ  वाइल्ड लाइफ आलोक कुमार ने दी है। पर प्रबंधन से मिली जानकारी के आधार पर पीसीसीएफ  वाइल्ड लाइफ  आलोक कुमार ने बताया कि बाघ के साथ हुई फाइटिंग मे बाघिन की मौत हुई है, लेकिन दूसरा बाघ कौन था इसका अभी कोई अता पता नहीं है।
चिल्लाने की सुनी थी आवाज
बाघिन की मौत को लेकर एक जानकारी यह भी सामने आ रही है कि उसकी मौत आग से जल जाने के कारण हो सकती है। गांव के लोगों का कहना है कि मृतक बाघिन तीन-चार दिन पहले जोर-जोर से चिल्ला रही थी और संभवत वह बुरी तरह से आग से झुलस गई थी। अनुमान लगाया जा रहा है कि आग से झुलसने के कारण ही बाघिन की मौत हुई है। लेकिन पार्क प्रबंधन इस बात की पुष्टि करने को तैयार नहीं है कि बाघिन की मौत आग से झुलसने के कारण हुई है।
शव के पास देखा गया नर बाघ
मृत बाघिन का शव 30 मार्च की रात मगधी परिक्षेत्र की रोहनिया बीट मे पाया गया था। दूसरे दिन शव का परीक्षण बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक, एनटीसीए के प्रतिनिधि और अन्य वन अधिकारियों की उपस्थिति मे सहायक वन्य जीव शल्यज्ञ नितिन गुप्ता द्वारा कर सैंपल लिए गए। इसके पूर्व स्निफर डॉग की सहायता से शव के आसपास परीक्षण कराया  गया। इस दौरान करीब 500 मीटर दूर एक नर बाघ प्रत्यक्ष देखा गया।
आग से मौत का प्रमाण नहीं
बाघिन के गले और कंधे पर घाव के निशान देखे गए। अनुमान है कि यह घटना बाघों की आपसी लड़ाई का नतीजा है। शव के आसपास कोई अग्नि दुर्घटना के प्रमाण नहीं मिले हैं। मृत बाघिन की आयु लगभग 13 वर्ष है।
विंसेंट रहीम
क्षेत्र संचालक
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व

Advertisements
Advertisements

5 thoughts on “बांधवगढ़ मे बाघिन की मौत

  1. Undeniably think that which you mentioned. Your preferred explanation seemed to be on the net The only factor to be aware of. I say for you, I absolutely get irked while individuals think about anxieties that They only don’t know about. You managed to hit the nail upon the best as well as outlined out The entire factor without having getting aspect-outcomes , folks usually takes a signal. Will probably be back again to get much more. Many thanks

  2. Oh my goodness! Wonderful short article dude! A lot of many thanks, Having said that I’m enduring problems using your RSS. I don’t realize why I’m unable to sign up for it. Is there any individual receiving the exact same RSS challenges? Anybody who appreciates the solution will you kindly answer? Thanks!!

  3. Wonderful blog! I found it while surfing around on Yahoo
    News. Do you have any suggestions on how to get listed in Yahoo News?
    I’ve been trying for a while but I never seem to get there!
    Appreciate it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *