बांधवगढ़ मे पकड़े गये मोर के चोर

जंगल मे मिले 5 पक्षियों के शव, दो आरोपी गिरफ्तार
बांधवभूमि, उमरिया
बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व अमले ने उद्यान मे मोर का शिकार करने वाले एक गिराह का भण्डाफोड़ किया है। आरोपियों के कब्जे से विशाक्त धान, बीज, माचिस आदि बरामद किया गया है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक गश्ती दल को बगैहा बीट मे अलग-अलग स्थानो पर 5 मोरों के शव पड़े मिले थे। जिसके बाद पार्क के कर्मचारी वहीं छिप गये, तभी संगीर बैगा पिता दद्दू बैगा निवासी बमेरा तथा बाबू बैगा पिता शुक्ला बैगा निवासी बरबसपुर आये और मृत मोरों को अपने साथ लेकर जाने लगे। इसी दौरान कर्मचारियों ने दोनो आरोपियों को धर दबोचा। तलाशी मे आरोपियों के पास से कुल्हाड़ी, 10 ग्राम विषाक्त धान के बीज व माचिस बरामद किया गया। पूंछताछ मे संगीर और बाबू ने बताया कि वे जंगल मे जहरीली धान के दाने फेंक दिया करते हैं, जिसे खाकर मोर मर जाते हैं। बाद मे मृत मोरों को काट कर उनके अंगों को बेंच दिया जाता है। पीएम के उपरांत मृत मोरों का अंतिम संस्कार कर दिया गया है। जबकि आरोपियों के विरूद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *