बांधवगढ़ मे कल से लगेगा कबीर मेला

मेले के आयोजन की तैयारी बैठक संपन्न, लिये गये निर्णय
उमरिया। बाघों के साम्राज्य बांधवगढ़ मे संत कबीर की वाणी गूंजगी और श्रद्धा का मेला लगेगा। यह आयोजन कल से शुरू होगा। ताला बांधवगढ़ मे कल 29 दिसंबर से तीन दिवसीय आयोजित होने वाले कबीर मेलेे की तैयारी बैठक सुरक्षा संबंधी निर्णय लिए गए हैं। बांधवगढ़ स्थित किला में दर्शन के लिए पार्क के प्रवेश द्वार से प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक प्रवेश दिया जाएग। किला में दर्शन के बाद किला का प्रवेश द्वार बंद कर दिया जाएगा और दर्शनार्थी तीन बजे वहां से प्रस्थान कर 5 बजे तक पार्क से बाहर आ जाएंगे। इस बार कोरोना के कारण ज्यादा लोगों के पहुंचने की संभावना नहीं है। पिछले साल इस मेले मे देश भर से लगभग 15 हजार से अधिक कबीर पंथी मेले मे भाग लेने पहुंचे थे। 29 दिसम्बर को गुंरूदर्शन एवं 30 दिसम्बर को आश्रम मे पूजा एवं सत्संग, 31 दिसम्बर को नीचे ही कबीर धर्मस्वालंबियों द्वारा पूजा-पाठ की जावेगी एवं कबीर गुफा के लिए ऊपर दर्शन हेतु जाएंगे। श्रद्धालुओं के आवागमन का यह सिलसिला सुबह सात बजे से ग्यारह बजे तक चलेगा।
अधिकारियों को सौंपी जवाबदारियां
बांधवगढ नेशनल पार्क मे 29 दिसंबर को आयोजित होने वाले कबीर पंथी मेले के आयोजन संबंधी बैठक कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे ताला मे संपन्न हुई। कलेक्टर ने पार्क के भीतर यात्रियों की सुरक्षा से संबंधित समस्त जवाबदारियां नेशनल पार्क के अधिकारियों को सौंपी है। इसी तरह मेले के अवसर पर लगने वाली दुकानों, यात्रियों के टायलेट, वाहन पार्किग, साफ -सफाई आदि की व्यवस्था के लिए नायब तहसीलदार बृंदेश पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी सहायता के लिए प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मानपुर राजेंद्र शुक्ला तथा एक रेंज आफीसर को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। मेले मे सुरक्षा हेतु कलेक्टर द्वारा मजिस्ट्रेट की नियुक्ति की गई है। सुरक्षा व्यवस्था का दायित्व पुलिस विभाग को सौंपा गया है।
दिया जाएगा प्रवेश पत्र
मेले मे समस्त तीर्थ यात्रियों का 20-20 का समूह बनाकर प्रवेश पत्र दिया जाएगा। कबीर तलैया के पवित्र जल का तीर्थयात्री आर्चमन करेंगे। वहां किसी को नहाने की अनुमति नहीं रहेगी। पार्क के अंदर मोबाइल, कैमरा, प्लास्टिक की पानी बाटल एवं अन्य प्लास्टिक के थैले आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। किला मार्ग पर विभिन्न् स्थलों पर पेयजल की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। निश्चित किये गये मार्गों के अनुसार ही श्रद्धालुओं का आवागमन सुनिश्चित होगा। राम मंदिर एवं किला की ओर प्रवेश वर्जित रहेगा। मुख्य द्वार शेषसैया एवं कबीर गुफा स्थल पर पुलिस सुरक्षा कर्मी तैनात रहेंगें साथ ही कार्यपालिक दण्डाधिकारी भी रहेंगे।
सुरक्षा पर रहेगा ध्यान
बैठक मे निर्णय लिया गया कि पार्क के अंदर अग्नि प्रज्वलित नहीं करेंगे। खाना बनाना एवं खाना सामग्री ले जाना प्रतिबंधित रहेगा। पेयजल की पूर्ति टैकर द्वारा की जाएगी। मेले मे फयर ब्रिगेड की व्यवस्था भी सुनिचित की गई है। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निेर्देशित किया है कि वे मेला अवधि मे डॉक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ तैनात रखें और जीवन रक्षक दवाईयों का स्टाक उपलब्ध कराएं। ताला का प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र 24 घंटे खुला रखें। मेला अवधि मे बिजली की आपूर्ति नियमित बनी रहे इसके लिए विद्युत विभाग के कर्मचारी तैनात रहेंगे। कलेक्टर ने कबीर आश्रम के महंत से कहा है कि विभिन्न प्रांतो से आने वाले दर्शनाथियों का विधिवत पंजीयन कराएं और आने वालों की सूची पुलिस को दें ताकि उनकी पहचान की जा सके। इस मौके पर पार्क प्रबंधन ने आश्वस्त किया है कि दर्शनार्थियों को नियमानुसार सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी। मेले मे सभी सुविधाएं करने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *