बाघिन के हमले मे गई जान, पतौर रेंज मे मिला शव
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जिले के बांधवगढ़ नेशनल पार्क मे एक और तेंदुए के मौत की खबर है। इस संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक उद्यान के वन परिक्षेत्र पतौर कोर अंतर्गत बड़काखोर मे गश्ती के दौरान कर्मचारियों को एक नर तेंदुए का शव मिला। जिसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों ने तत्काल मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया। डॉग स्क्वाड एवं गश्ती दल द्वारा घटना स्थल के आसपास की गई सर्च के दौरान मृत तेंदुआ की लाश से लगभग 100 मीटर दूरी पर गाय को किल करने, तेंदुआ व मादा बाघ के बीच हुए संघर्ष के निशान पाये गये। मृत तेंदुआ की गर्दन व शरीर के कई हिस्सों पर बाघिन के नाखून व दांतों के जख्म मिले हैं। नेशनल पार्क के अधिकारियों ने बताया कि मृत तेंदुआ की आयु करीब 5 वर्ष है, उसकी मृत्यु बाघिन के हमले के कारण होना प्रतीत होती है। पीएम तथा आवश्यक कार्यवाही के उपरांत शासन द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार मृत तेंदुए का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।
बांधवगढ़ मे एक और तेंदुआ की मौत
Advertisements
Advertisements