बांधवगढ़ नेशनल पार्क की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: दिलीप

बांधवगढ़ नेशनल पार्क की लापरवाही बर्दाश्त नहीं: दिलीप
बांधवभूमि न्यूज
मध्यप्रदेश, उमरिया
भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व के अधिकारियों पर हिंसक जंगली जीव के हमले मे घायल पार्टी पदाधिकारी के इलाज मे लरपरवाही बरतने का आरोप लगाया है। उन्होने बताया कि विगत दिनो वे भालू के हमले मे घायल भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला मंत्री और गुरुवाही सरपंच कृष्णपाल सिंह से मिलने गये थे। जहां पता चला कि गंभीर रूप से घायल कृष्णपाल सिंह का सही तरीके से इलाज नहीं किया गया। श्री पाण्डेय ने बताया कि अधिकारियों की लापरवाही की वजह से बांधवगढ़ क्षेत्र तथा आसपास रहने वाले ग्रामीण जनों को इस तरह की घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसके बाद प्रबंधन द्वारा पीडि़तों का ध्यान भी नहीं रखा जाता ना ही उन्हे क्षतिपूर्ति राशि का समय पर भुगतान ही किया जा रहा  है। भाजपा अध्यक्ष ने कलेक्टर बुद्धेश कुमार वैद्य से आग्रह किया है कि ऐसे विषयों को संज्ञान मे लेते हुए बीटीआर द्वारा सताये गये ग्रामीणो को राहत मुहैया करायें। उन्होने कहा कि कार्यकर्ताओं की उपेक्षा और उनके सांथ होने वाले किसी भी तरह के अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *