बांधवगढ़ एसडीएम, तहसीलदार सहित 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

बांधवगढ़ एसडीएम, तहसीलदार सहित 4 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

उमरिया में युवकों की पिटाई मामले में पुलिस की बड़ी कार्यवाही

बांधवभूमि न्यूज

मध्यप्रदेश, उमरिया

उमरिया जिले में बीते मंगलवार वाहन को ओवरटेक करने से नाराज होकर 2 युवकों की लाइव पिटाई कराने वाले एसडीएम, तहसीलदार तथा 2 अन्य पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। बताया जाता है कि भरौला निवासी प्रकाश दहिया और शिव यादव नामक युवक अपनी आर्टिका कार क्रमांक MP20 CK 2951 पर खैरा से भरौला जा रहे थे, तभी उन्हें पीछे से एसडीएम की कार आती दिखाई दी। घंघरी ओवरब्रिज के पास अर्टिका रोक कर एसडीएम और तहसीलदार ने युवकों को कार से उतरने को कहा, फिर अपने चालक तथा एक व्यक्ति से मां-बहन की गलियां देते हुए डंडों से उनकी जम कर पिटाई कराई। इस पर भी जब साहब का गुस्सा शांत नहीं हुआ तो उन्होंने फरियादियों की कार को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त करा दिया। इस घटना में प्रकाश और शिव बुरी तरह जख्मी हो गए, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।जब युवकों की पिटाई की जा रही थी, तभी किसी ने अधिकारियों की पूरी करतूत शूट कर ली। थोड़ी ही देर में यह वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। रात करीब 11 बजे सिविल लाइन चौकी पुलिस ने एसडीएम अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार, चालक नरेंद्रदास पनिका और संदीप सिंह के विरुद्ध धारा 294, 323, 341 तथा 34 का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *