बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। बांधवगढ़ राष्ट्रीय उद्यान से सटे वन परिक्षेत्र धमोखर अंतर्गत गोरईया बीट मे कल एक बाघ ने वृद्ध पर जानलेवा हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया है। घटना के शिकार व्यक्ति का नाम चरका बैगा पिता गज्जू बैगा निवासी कुम्हर्रा बताया गया है, जो बुधवार की सुबह अपनी पत्नी श्याम बाई के साथ लकड़ी लेने जंगल गया था। इसी दौरान बीट के अमलाई हार मे टाइगर ने उन पर हमला बोल दिया। हादसे मे श्याम बाई तो बाल-बाल बच गई परंतु चरका चपेट मे आ गया। मामले की जानकारी मिलते ही पहुंचे पार्क अमले तत्काल घायल वृद्ध को जिला अस्पताल लाने की व्यवस्था की। जहां उसका उपचार जारी है।
बांघ के हमले मे वृद्ध घायल
Advertisements
Advertisements