बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की याद मे कांग्रेस मनायेगी विजय उत्सव
गांधी चौक मे आयोजित होगा कार्यक्रम, पूर्व प्रधानमंत्री व गृहमंत्री को करेंगे याद
उमरिया/बांधवभूमि न्यूज। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 31 अक्टूबर 2021 को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस तथा प्रथम गृहमंत्री लौहपुरूष वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर दोनो नेताओं का पुण्य स्मरण किया जायेगा। इस अवसर पर प्रात: 8 बजे गांधी चौक मे पूर्व की भांति विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा। उक्ताशय की जानकारी देते हुए पार्टी के जिला प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने बताया कि इसी दिन प्रात: 11 बजे बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के 50 वर्ष पूर्ण होने पर विजय दिवस मनाया जायेगा।
पीएम की इच्छाशक्ति और सेना के शौर्य ने रचा इतिहास
देश की पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की इच्छाशक्ति, सेना के शौर्य और पराक्रम के बल पर वर्ष 1971 मे पाकिस्तान के दो टुकड़े कर बांग्लादेश को मुक्त कराया गया था। भारत की उस ऐतिहासिक विजय के 50 वर्ष पूर्ण होने पर अभा राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा देश भर मे विजय उत्सव मनाया जा रहा है। इसी तारतम्य मे मप्र कांग्रेस कमेटी के यशस्वी अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी, प्रदेश प्रभारी सचिव संजय कपूर जी एवं कार्यक्रम की समन्वयक श्रीमती अजिता वाजपेयी पाण्डेय के मार्गदर्शन मे जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा आगामी 31 अक्टूबर को 11 बजे गांधी चौक उत्सव तथा परिचर्चा का आयोजन किया जायेगा।
युद्ध के नायकों को करेंगे याद
इस अवसर पर युद्ध के नायकों, महान शहीदों के योगदान और अमेरिका, चीन जैसे दुनिया के अनेक देशों के विरोध की परवाह न करते हुए अपने आत्मबल से दुश्मन को ललकारते हुए सेना को युद्ध का आदेश देने वाली लौह महिला श्रीमती इंदिरा गांधी के जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व पर परिचर्चा की जायेगी। दोनो कार्यक्रमो मे मप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव अजय सिंह, जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित जिला, ब्लाक, मोर्चा-प्रकोष्ठों के समस्त पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे।
बांग्लादेश मुक्ति संग्राम की याद मे कांग्रेस मनायेगी विजय उत्सव
Advertisements
Advertisements