बहोरीबंद मोड़ पर रॉन्ग साइड से आ रही बोलेरो की ट्रक से जोरदार टक्कर, चार की मौत, एक गंभीर

जबलपुर। एनएच-30 रोड स्थित बहोरीबंद मोड़ पर शनिवार देर रात बोलेरो-ट्रक के भीषण एक्सीडेंट में चार युवकों की मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये हादसा उस समय हुआ, जब ढाबे से खाना खाकर बोलेरो सवार रॉन्ग साइड से घर लौट रहे थे। हादसे में चालक अरुण कोल बोलेरो में ही फंस गया था। उसे दो घंटे की मशक्कत के बाद निकाला जा सका। ट्रक में प्याज लोड थी और वह कटनी जा रहा था। रात में ही प्याज को अनलोड कर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक-बोलेरो को हटाया गया। हादसे की खबर पाकर एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा व एएसपी शिवेश सिंह बघेल भी मौके पर पहुंचे थे।
एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस

पुलिस के अनुसार मृतकों में मोहसाम सिहोरा निवासी पंकज बर्मन (23), सकरी मोहल्ला खितौला निवासी सुरजीत धुर्वे (22), नेगवां सिहोरा निवासी मोहित शर्मा (22) और गुनेहरू सिहोरा निवासी बोलेरो मालिक अरुण कोल (23) की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मोहसाम सिहोरा निवासी मोहन कोरी (22) गंभीर रूप से घायल हुआ है। उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

ढाबे पर गए थे खाना खाने
पांचों गहरे दोस्त हैं। रात 12 बजे के लगभग पांचों कटनी रोड पर छह किमी आगे पंचवटी ढाबा से खाना खाकर बोलेरो एमपी 21 सीबी 0887 लौट रहे थे। बोलेरो मोहित चला रह था। वे रॉन्ग साइड से लौट रहे थे। बहोरीबंद मोड़ पर पहुंचे थे कि तभी जबलपुर से कटनी की ओर जा रहे ट्रक यूपी 70 जीटी 2795 से आमने-सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बोलेरो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। ट्रक का भी आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक-क्लीनर फरार हो गए।

चार मौत की खबर पाकर एसपी भी पहुंचे
सड़क हादसे की खबर मिलते ही सिहोरा टीआई गिरीश धुर्वे, खिताैला टीआई जगोतिन मसराम, मझगवां टीआई अन्नीलाल सैयाम और गोसलपुर थाने का स्टाफ पहुंचा। चार मौत की खबर पाकर शहर से एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा, एएसपी शिवेश सिंह बघेल और एसडीओपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी भी मौके पर पहुंचे। एक मृतक का शव क्षतिग्रस्त बोलेरो में फंस गया था। जेसीबी बुलाकर बोलेरो को दोनों छोर से खींचा गया, तब जाकर उसकी लाश निकाली जा सकी।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *