नोरोजाबाद/अनिल शर्मा। स्थानीय थाना अंतर्गत ग्राम कर्री, कछारी के पास हुए सड़क हादसे मे एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। बताया जाता है कि अर्जुन पिता गणेश सिंह गोंड़ 56 निवासी कुदरा एवं गुलाब सिंह निवासी माली बाइक क्रमांक एमपी 54 एम 2752 से बच्चू बाबा के जन्मोत्सव कार्यक्रम मे भाग लेकर लौट रहे थे। तभी सामने से आ रही बस क्रमांक एमपी 54-1359 ने उन्हे टक्कर मार दी। दुर्घटना मे अर्जुन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद घायल गुलाब सिंह को उपचार हेतु पाली सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया है। पुलिस ने बस को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर लिया है।