बस की टक्कर से छात्रा घायल
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए सड़क हादसे मे एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई है। छात्रा का नाम खुशी पिता सुशील सिंह 17 बताया गया है जो कि गत दिवस सेंट जेवियर्स विद्यालय से अपने घर वापस आ रही थी। इसी दौरान सिंगलटोला रेलवे क्रासिंग के पास बस नंबर एमपी 65 पी 0187 ने उसे टक्कर मार दी। घटना के बाद 108 की मदद से बच्ची को जिला अस्पताल लाया गया। जहां से उसे जबलपुर रेफर किया गया है। पुलिस ने इस मामले मे कार्यवाही शुरू की है।
वाहन की टक्कर से युवक की मौत
बांधवभूमि, उमरिया
जिला मुख्यालय से कटनी मार्ग पर बीती रात हुए भीषण सड़क हादसे मे एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम छोटू उर्फ योगेश पिता रामप्रसाद बर्मन 24 निवासी ग्राम कछरवार बताया गया है, जो अपने घर से रिश्तेदार की बाईक पर चंदिया जा रहा था। बताया गया है कि करीब साढ़े 9 बजे मंसूरी पेट्रोल पंप के सामने छोटू अचेत अवस्था मे पाया गया था। जिसके सिर पर काफी चोटे आई थीं, और बड़ी मात्रा मे खून आसपास बिखरा पड़ा था। इसी दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक छोटू बर्मन की मौत हो चुकी थी। समझा जाता है कि किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से यह घटना हुई है। पीएम की कार्यवाही के बाद शव मृतक के परिजनो को सौंप दिया गया है। सिविल लाईन चौकी पुलिस द्वारा प्रकरण कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
पेड़ पर लटकता मिला युवक का शव
उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम दुलहरी के जंगल मे कल एक युवक का पेड़ पर फांसी पर लटकता हुआ शव पाया गया है। मृतक का नाम शिवपाल पिता स्व.जयपाल कोल 29 निवासी ग्राम धनवाही बताया गया है। घटना के संबंध मे पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक शाम को खाना खा कर घर से निकला था परंतु रात मे वह वापस नही आया। सुबह उसका शव एक पेड़ पर फांसी पर लटक रहा है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लाश को पेड़ से उतार कर पीएम, पंचनामा आदि की कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस मामले मे पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की है।