बस की टक्कर मे भाई-बहन गंभीर
बांधवभूमि, हुकुम सिंह
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत रहठा-बेलसरा मार्ग पर बुधवार को हुए भीषण सडक़ हादसे मे एक युवक और उसकी बहन गंभीर रूप से जख्मी हो गये। बताया गया है कि सचिन पिता प्रीतम लाल झरिया 28 वर्ष अपनी बहन माधुरी 25 वर्ष निवासी छोटी मोहनी के सांथ मोटरसाईकिल पर रहठा से बेलसरा जा रहे थे, तभी ग्राम धमनी के पास सामने से आ रही बस क्रमांक एमपी 54 पी 0249 ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना मे दोनो भाई-बहन बुरी तरह घायल हो गये। घटना के बाद दोनो घायलों को जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां से उन्हे जबलपुर रेफर कर दिया गया है।