मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में षनिवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया है। इस सड़क हादसे में दस लोगों की मौत हो गई है और 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है। जानकारी के अनुसार थाना कुंदरकी इलाके के हुसैनपुर पुलिया पर सुबह एक बस और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गई है जिसमें दस लोगों की मौत हुई है और 20 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है और घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है। अभी मृतकों की शिनाख्त नहीं हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद इस सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने इस दुर्घटना में मृतकों के आश्रितों को 02-02 लाख रुपये तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने के निर्देश भी दिए हैं।
बस और ट्रक में जोरदार टक्कर, दस की मौत
Advertisements
Advertisements