बर्फ पर फिसलने के बाद गहरी खाई में गिरी जीप, गर्भवती महिला समेत पांच की मौत

चौपाल। हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के उपमंडल चौपाल की तहसील कुपवी में एक जीप बर्फ में फिसलने के बाद गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में पांच लोगों की जान चली गई है। सोमवार देर शाम यह हादसा उस समय हुआ जब  लोग जीप में सवार होकर गुम्मा से नौरा बौरा जा रहे थे। इसी बीच बागी के समीप खलाणी मोड़ पर बर्फ में फिसलने से जीप करीब 400 मीटर गहरी खाई में गिरी। देर शाम हुए हादसे के बाद प्रशासन और स्थानीय लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाव अभियान को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार यह हादसा सोमवार शाम करीब 6:30 बजे हुआ। गुम्मा से नौरा-बौरा जा रही जीप बागी के समीप खलाणी मोड़ पर अचानक गाड़ी बर्फ पर फिसल गई और करीब 400 मीटर गहरी खड्ड में जा गिरी।  मृतकों की पहचान प्रिया( 5) पुत्री भगतराम, निखिल पुत्र(16) झूशु राम, मुकेश पुत्र सीताराम(26 ) निवासी ग्राम नौरा कुपवी और रमा(30 ) पुत्री किरपाराम निवासी केडग, ग्राम पंचायत बिजमल और रक्षा पत्नी दिलाराम(23) निवासी खद्दर तहसील चौपाल के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और कुपवी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को खाई से कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। मृतकों में एक गर्भवती महिला भी शामिल है। डीएसपी चौपाल राजकुमार ने हादसे की पुष्टि की है। जिला प्रशासन की ओर से तहसीलदार कुपवी राजेंद्र शर्मा ने बताया कि सभी मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। एसडीएम चौपाल चेत सिंह ने इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *