बांधवभूमि,उमरिया
जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूर बसे ग्राम बरबसपुर मे एक दुर्लभ प्रजाति का कबर बिज्जू पाया गया है। लोगों ने बताया कि सोमवार को अजीबोगरीब जानवर स्थानीय ग्रामीण के घर मे देखे जाने पर गांव मे भय और सनसनी फैल गई। जिसकी जानकारी मिलने के बाद सर्प विशेषज्ञ निशांत शुक्ला उर्फ मुन्ना मौके पर पहुंचे और जीव का रेस्क्यू किया। मुन्ना ने बताया कि यह एक विशेष प्रजाति के सिवेट कैट या कबर बिज्जू का शावक है। जो प्राय: बारिश के मौसम मे ही दिखाई देता है। हलांकि यह इंसानो से बेहद दूर रहता है। बहरहाल पकड़े गये वन्यजीव को सुरक्षित जंगल मे छोड़ दिया गया है।
बरबसपुर मे मिला दुर्लभ सिवेट कैट
Advertisements
Advertisements