कोलकाता। बम को गेंद समझकर बच्चे खेल रहे थे तभी उसमें विस्फोट हो गया। विस्फोट में बच्ची की मौत हो गई। यह घटना पश्चिम बंगाल के उत्तर २४ परगना जिले के मिनाखा की ह। यहां टीएमसी नेता अबु हुसैन गायेन के घर रखे बम को बच्चे गेंद समझकर खेलने लगे, तभी विस्फोट हो गया जिसमें १ बच्चे की मौत हो गई और कुछ बच्चे घायल हो गए। पुलिस ने अबु हुसैन को गिरफ्तार कर लिया है। घटना चपाली गांव की है। पुलिस ने घटना के बारे में बताया, ‘बुधवार शाम करीब ६ बजे तृणमूल नेता अबुल हुसैन गायेन के रिश्तेदार उसके घर मिलने आए। उसकी ८ साल की भांजी झूमा खातून, जो दूसरी कक्षा की छात्रा है, बिचुली (अबुल हुसैन का पालतू गधा) के सिर में लगी गेंद से खेल रही थी जब बम फटा। नाबालिग छात्र की मौके पर ही मौत हो गई।
बम को गेंद समझकर खेलने के दौरान विस्फोट से बच्ची की मौत
Advertisements
Advertisements