बनारस। रेलवे जोन के तहत आने वाले बनारस रेलवे स्टेशन के उत्तरी छोर पर एक मालगाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने से रेलवे के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। आनन फानन में कई अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर बताया कि बनारस यार्ड में वाराणसी जं से आने वाली मालगाड़ी के रिसेप्शन के समय पाँच कोच पटरी से उतर गए। इसके कारण बनारस-वाराणसी जं अप लाइन ब्लाक हो गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम के अनुसार बनारस रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 के उत्तरी छोर के पास से गुजर रही मालगाड़ी के सामने अचानक जानवर आ गया,इसके बाद ड्राइवर ने इमरजेंसी ब्रेक लगाया,जिससे मालगाड़ी के पांच डिब्बे पलट गए।जिसमें 3 बोगियाँ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयंकर हुआ की बोगियों के पाहियों के परखच्चे उड़ गए।वहीं मुख्य लाइन होने के कारण स्टेशन से अप लाइन से ट्रेनों का आवागमन भी पूरी तरह से बाधित हो गया।
ब्रेक के झटके के कारण मालगाड़ी के आगे की बोगियाँ आपस में जोरदार आवाज के साथ टकराते हुए बेपटरी हो गई। हादसे के बाद आस पास के लोग और स्टेशन पर खड़े यात्रियों में अफरातफरी मच गई। वही मालगाड़ी के डिरेल होने की जानकारी मिलते ही मौके पर एसपीएआरटी (दुर्घटना बचाव यान) और यांत्रिक विभाग की टीम बेपटरी वैगन को हटाने में जुट गई।
बनारस रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,पांच डिब्बे पटरी से उतरे
Advertisements
Advertisements