बदले गये कई थानो के प्रभारी
बांधवभूमि, उमरिया
पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने जिले के कई थानो मे फेरबदल किया है। इस संबंध मे जारी आदेश के अनुसार मदनलाल सिंह मरावी को पुलिस लाईन से थाना प्रभारी पाली बनाया गया है। जबकि श्रीमती मंजू शर्मा पुलिस लाईन से थाना प्रभारी चंदिया, राजेश चंद्र मिश्रा को पुलिस लाईन ने थाना कोतवाली उमरिया, श्रीमती अरूणा द्विवेदी को चंदिया से थाना प्रभारी नौरोजाबाद तथा संतोष कुमार उद्दे को पुलिस लाईन उमरिया से थाना प्रभारी मानपुर भेजा गया है।