पहली परिषद मे नगर को सुंदर और कचरामुक्त बनाने के कई प्रस्ताव पारित
बांधवभूमि, उमरिया
नगर पालिका ने जिला मुख्यालय को सुंदर और कचरामुक्त बनाने के लिये कई योजनाओं को लागू करने का निर्णय लिया है। इनमे से मुख्य रूप से व्यवस्थित साफ-सफाई, रोजाना निकलने वाले कचरे को नगर से बाहर भेजने, तालाबों का सौंदर्यीकरण, प्रमुख सड़कों पर सूचना द्वार, महापुरूषों की प्रतिमायें स्थापित कराने आदि के कार्य शामिल हैं। नवनिर्वाचित परिषद की प्रथम बैठक गुरूवार को अध्यक्ष श्रीमती रश्मि सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित की गई। इस अवसर पर उपाध्यक्ष अमृतलाल यादव, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्रीमती ज्योति सिंह, पार्षद त्रिभुवन प्रताप सिंह, रामायणवती कोल, श्रीमती अनीता सोनी, दीपक सोनी, सुश्री नीतू चौधरी, नासिर अंसारी, अशोक गौटिया, श्रीमती फरीदा खान, श्रीमती पूजा सिंह, संजय पाण्डेय, अवधेश राय, श्रीमती फाहिमा नाज, श्रीमती रुकमणी सिंह, राजू कोल, सुशील चंद रैदास, श्रीमती रागिनी सिंह, श्रीमती पूर्णिमा सिंह, श्रीमती सीमा रैदास, श्रीमती सविता सोंधिया, श्रीमती विनीता तिवारी, श्रीमती अर्चना सिंह गहरवार तथा विधायक प्रतिनिधि शंभू लाल खट्टर उपस्थित थे। नगर पालिका परिषद् उमरिया का नवीन प्रतीक चिन्ह ‘लोगो’ बहुमत से पारित हुआ ।
तालाब, नदी और गोलघर का जीर्णोद्धार
परिषद द्वारा जिन प्रस्तावों को बहुमत से पारित किया गया है, उनमे स्वच्छ भारत मिशन के तहत उमरिया को कचरा मुक्त बनाने, सगरा, खलेसर नाका स्थित तलाब और उमरार नदी का विकास तथा सौंदर्यीकरण, गोल बाजार मार्केट का पुर्ननिर्माण, नगर के प्रमुख मार्गो मे प्रवेश व सूचना द्वार लगाये जाने, फायर स्टेशन का निर्माण, सगरा मंदिर रोड स्थित वन भूमि पर सिटी फोरेस्ट विकसित करने, नगर पालिका कार्यालय परिसर मे दुकानो का निर्माण, विभिन्न वार्डों मे हाकर्स कार्नर तथा सामुदायिक भवन का नवीनीकरण शामिल है। इसके अलावा
आवारा पशुओं के लिये लगवारी मे बनेगी गौशाला
मुख्यालय की सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं की समस्या से लोगों को निजात दिलाने के लिये परिषद द्वारा ग्राम लगवारी मे गौशाला का निर्माण कराने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है। वहीं स्वच्छ भारत मिशन योजना अंतर्गत लेगेसी वेस्ट डंप साईट, रेमिडीयेसन, ठोस अपशिष्ट प्रसंस्करण, सेनेटरी लैंडफिल, एसडीआरएफ योजना के तहत स्वीकृत निर्माण एवं अमृत-2 के तहत नियुक्त कंसल्टेंट द्वारा तैयार विस्तुत परियोजना के प्रतिवेदन को भी मंजूरी मिल गई है।
बदलेगा पालिका का लोगो
परिषद ने वर्तमान मे प्रचलित लोगो के स्थान पर पुराने और पारंपरिक प्रतीक चिन्ह को भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। वहीं शेष बची दुकान क्रमांक 7, 12, 14, 15,18 और 19 का आवंटन निरस्त कर पुन: निविदा किये जाने, विधिक सलाहकार की नियुक्ति, घर-घर कचरा संग्रहण तथा इसे प्रसंस्करण केन्द्र तक भेजने हेतु 8 नये कचरा वाहन व एक डंपर क्रय करने तथा अनुपयोगी वाहन, सामग्री व कबाड़ की नीलामी की अनुमति भी परिषद द्वारा दे दी गई है।
लगेंगी महापुरूषों की मूर्तियां
बैठक मे संतों, महापुरूषों और अवतारों की प्रतिमायें तथा प्रतीक चिन्हों की स्थापना एवं उनके नामकरण का प्रस्ताव रखा गया जिन्हे बहुमत से पारित किया गया। जिसके मुताबिक घंघरी मे भगवान परशुराम का प्रतीक चिन्ह, महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा का स्थान परिवर्तन कर पुराने कलेक्ट्रेट बंगले के सामने, मोहनपुरी मे जन नायक बिरसा मुंडा, जमुनिहा मे संत शिरोमणि रविदास, खलेसर घाट मे महर्षि कश्यप जी, नदीपार तिराहा मे महर्षि बाल्मीकि, बल्ला डीजे के पास संत शिरोमणि सेन जी महाराज, चौपाटी के सामने संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज, जिला पंचायत, पानी टंकी के पास चक्रवर्ती सम्राट सहस्त्रबाहु महाराज की प्रतिमायें स्थापित कराई जायेंगी।
कार्यवाही से नाखुश भाजपा पार्षदों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
भाजपा पार्षदों ने नगर पालिका परिषद की बैठक मे पारित प्रस्तावों पर नाखुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर कृष्णदेव त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। उनका कहना था कि परिषद द्वारा पक्षपात और मनमानी करते हुए एजेण्डे मे सिर्फ अपने-अपने वार्डो के विकास कार्य शामिल किये गये। जिसकी वजह से उन्होने बैठक का बहिष्कार कर दिया है। उनकी मांग है कि भाजपा के पार्षदों की मांग के आधार पर विकास और निर्माण कार्यों को परिषद के प्रस्तावित एजेंडे में शामिल किया जाय।
विधायक प्रतिनिधि ने किया बैठक मे अशांति पैदा करने की कोशिश
वहीं इस मुद्दे पर कांग्रेस के पार्षदों ने विधायक प्रतिनिधि पर बैठक मे अशांति पैदा करने तथा अनाधिकृत रूप से कार्यवाही मे दखल देने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि विधायक प्रतिनिधि निर्वाचित पार्षदों के अधिकारों का हनन करने के सांथ ही नकेवल परिषद की बैठक मे अनर्गल चर्चा कर रहे थे, बल्कि मत विभाजन मे हिस्सा लेने की कोशिश भी कर रहे थे। परिषद की बैठक मे नगर विकास के अनेक कार्यो को मंजूरी दी गई है।
बदलेगी मुख्यालय की तस्वीर
Advertisements
Advertisements