बदमाशों ने लूट लिया सैकड़ों लीटर डीजल

बदमाशों ने लूट लिया सैकड़ों लीटर डीजल
पनपथा और गुरूवाही मे फिर हुई वारदात, बढ़ते जा रहे अपराधियों के हौंसले
बांधवभूमि, रामाभिलाष त्रिपाठी
मानपुर। जनपद क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पनपथा के समीप बदमाशों ने एक बार फिर ट्रकों से डीजल लूटने की घटना को अंजाम दिया है। इस बार लुटेरों ने एक सांथ 5 ट्रकों को निशाना बनाया और देखते ही देखते उनकी टंकियों को खाली कर ईधन अपने सांथ ले गये। बताया गया है कि बीती रात पनपथा वन चौकी एवं बस स्टेण्ड के पास ड्राईवरों ने पड़ाव डाला। आधी रात होते ही कुछ लोग वहां पहुंचे और पाईप-मशीन लगा कर टंकियों मे भरा डीजल निकाल लिया। जानकारी के मुताबिक चोरों ने इन 4 ट्रकों से करीब 650 लीटर डीजल पार कर दिया। जबकि गुरूवाही के पास खड़े ट्रक से 300 लीटर डीजल चोरी किया गया है। वारदात के शिकार ट्रकों मे एमपी 18 5692 मालिक अनिल ताम्रकार, सीजी 12 एपी 3938 मालिक जितेंद्र तिवारी, यूपी 83 वीसी 5293 मालिक पवन कुमार, यूपी 71 एचटी 5619 मालिक भाऊ कुमार के अलावा दो और शामिल हैं। गौरतलब है कि पनपथा क्षेत्र मे लंबे समय से डीजल चोर गैंग सक्रिय हैं जो रात्रि मे सड़क के किनारे खड़े ट्रकों को निशाना बनाते हैं। बीते कुछ महीनो मे इस तरह की दर्जनो घटनायें हुई हैं, परंतु आज तक एक भी आरोपी नहीं पकड़ा गया है।
हथियारों से लैस थे आरोपी
वाहन चालकों ने बताया कि डीजल चोरी करने आये आरोपी मशीनो तथा घातक हथियारों से लेस थे। उनके मुताबिक जब बदमाश डीजल चुरा रहे थे, तभी उनकी नींद खुल गई। इसी दौरान उन्होने देखा कि चोरों के हाथों मे तलवार, लोहे की सरिया तथा अन्य घातक हथियार थे। जिससे घबरा कर वेचुपचाप वहीं दुबक गये और डीजल लुटता देखते रहे।
सड़क पर लगाया जाम
मंगलवार को ट्रकों से सैकड़ों लीटर डीजल चोरी होने की घटना के बाद सुबह नाराज वाहन मालिकों एवं स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा दिया। उनकी मांग थी कि आरोपियों पर कड़ी कार्यवाही की जाय। जिसकी जानकारी मिलते ही परिक्षेत्राधिकारी वीरेंद्र ज्योतिषी मौके पर पहुंचे और उन्हे समझाइश दी, जिसके बाद जाम हटाया गया। थाना प्रभारी इंदवार एमएल वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की जांच मे जुटी हुई है।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *