कलेक्टर ने सीएमओ को दिये निर्देश, बिल न जमा करने वालों के काटें कनेक्शन
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी शशिकपूर गढ़पाले को निर्देशित किया है कि जलकर, सफाई टेक्स और संपत्ति कर आदि की वसूली मे तेजी लाते हुए राजस्व बढ़ाने हेतु आवश्यक कदम उठायें। जो लोग नल के बिलों का भुगतान नहीं कर रहे हें, उनके कनेक्शन काटे जाने की कार्यवाही भी करें। कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने कल नगर पालिका कार्यालय उमरिया का दौरा कर शहर की सफाई, प्रकाश तथा अन्य व्यवस्थाओं के बारे मे जानकारी ली। इस मौके पर उन्होने पुराना बस स्टेण्ड के दुकानो मे पहुंच कर स्वयं दुकानदारों के किरायानामा आदि के संबंध मे पूंछताछ की।
दुकानो की नीलामी मे हुई थी धांधली
गौरतलब है कि नगर पालिका द्वारा निर्मित दुकानों की नीलामी मे बड़े पैमाने पर धांधली की कई शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी हैं। यह भी आरोप है कि सार्वजनिक रूप से जिन दरों पर दुकानो की बोली लगाई गई, कार्यवाही के बाद दस्तावेजों मे खुर्द-बुर्द कर दस-दस लाख रूपये तक कीमत कम कर दी गई और यह राशि आपस मे बंदरबांट कर ली गई। जिससे परिषद को करोड़ों रूपये का नुकसान हुआ है। इसके अलावा नगर के सेटिंगबाज धन्ना सेठों और रसूखदार अफसरों द्वारा आरक्षित दुकाने अपने कर्मचारियों और सगे संबंधियों के नाम पर ले ली गई। अब उनका ट्रांसफर कर धीरे-धीरे बेंचे जाने की कोशिश की जा रही हैं। जबकि नियमानुसार दुकान उसी वर्ग के नाम अंतरित हो सकती है, जिसके लिये वह पूर्व मे आरक्षित थी।
काटे गये नलों के कनेक्शन
कलेक्टर के निर्देश पर नगर पालिका द्वारा बिल न चुकाने वाले तीन लोगों के नल कनेक्शन काट दिये गये हैं। इनमे एक महिला चिकित्सक भी शामिल है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी एसके गढ़पाले ने बताया कि जिन लोगों द्वारा बिलों का भुगतान नहीं किया जा रहा है, उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
बढ़ायें नगर पालिका की आय
Advertisements
Advertisements