बढ़ते ही जा रहे कोरोना के मरीज
बुधवार को आये 67 मरीज, 257 हुई एक्टिव केसों की संख्या
बांधवभूमि, उमरिया
कोराना का संक्रमण अब अपने पूरे शबाब पर पहुंच गया है। आलम यह है कि रोजाना महामारी के दर्जनो मरीज सामने आ रहे हैं। कल बुधवार को जिले के विभिन्न क्षेत्रों मे कुल 67 संक्रमित पाये गये। जिसके बाद आंकड़ा 257 हो गई है। इस दौरान 19 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरके मेहरा के मुताबिक जिले मे कल 981 लोगों की जांच की गई। वहीं जांच हेतु भेजे गये सेम्पल मे से 1559 की रिपोर्ट आनी अभी शेष है। संक्रमितों मे से 238 का होम आयसोलेशन जबकि 19 का कोविड सेंटरों के जरिये उपचार किया जा रहा है।