बढ़ता जा रहा ओमिक्रॉन का खतरा

केरल मे भी वेरिएंट की एंट्री, आठ राज्यों मे अब तक कुल 38 केस

नई दिल्ली। कोरोना का नया ओमिक्रॉन वैरिएंट दुनियाभर के साथ अब भारत में भी तेजी से पैर पसार रहा है। अब तक यह वैरिएंट देश के आठ राज्यों तक फैल चुका है। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में है। राज्य में १८ लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है। उसके बाद राजस्थान में नौ लोग इसकी चपेट में आए हैं। रविवार को ओमिक्रॉन के पांच और मरीज पाए गए हैं। यह मरीज चंडीगढ़, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल में मिले। इसके साथ ही देश में अब तक ३८ लोग ओमिक्रॉन वैरिेएंट का शिकार हो चुके हैं। भारत में आए पांच नए मामलों में पहला आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में मिला। जिस मरीज में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है, वह हाल ही में आयरलैंड से मुंबई होते हुए यहां पहुंचा। उधर, चंडीगढ़ का मरीज इटली से आया है। वहीं, कर्नाटक में दक्षिण अफ्रीका से आया ३४ वर्षीय शख्स इस वैरिएंट से संक्रमित पाया गया। नागपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटा युवक और कोच्चि में ब्रिटेन से आए व्यक्ति में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।
नागपुर में दक्षिण अफ्रीका से लौटा सख्श संक्रमित
नागपुर नगर निगम (एनएमसी) के आयुक्त राधाकृष्णन बी ने बताया कि एक स्थानीय निवासी लगभग आठ दिन पहले पश्चिम अफ्रीका के एक देश से आया था। उसके आने पर उसकी कोरोना की जांच पॉजिटिव आई थी। उसके बाद उसने उसे शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसका नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था।
 15 यात्री कोरोना संक्रमित
आंध्र प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि अब तक १५ यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इन सभी के सैंपल जीनोम सिक्वेंङ्क्षसग के लिए भेजे गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि और कितने मरीज नए वैरिएंट का शिकार हुए हैं। राहत की बात ये है कि ओमिक्रॉन से अभी तक किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। विशेषज्ञों का कहना है कि ओमिक्रॉन भले ही तेजी से फैलने वाला वैरिएंट है, लेकिन डेल्टा की अपेक्षा यह कमजोर है।
6 दिसंबर को कोच्चि आया व्यक्ति संक्रमित
केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने बताया कि कोच्चि में ओमिक्रॉन का पहला मामला सामने आया है। संबंधित व्यक्ति ६ दिसंबर को ब्रिटेन से कोच्चि लौटा था। उसने ८ दिसंबर को कोरोना का टेस्ट कराया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जीनोम सीक्वेंङ्क्षसग में इसमें ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई। श्रीकाकुलम के कलेक्टर ने लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील की है। कलेक्टर ने कोविड प्रोटोकॉल पालन नहीं करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी और २५ हजार रुपये का जुर्माना लिया जाएगा। मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर प्रशासन ने परिसर में प्रवेश से जुड़ा अपना आदेश वापस ले लिया है। इस आदेश में कहा गया था कि १३ दिसंबर से केवल पूर्ण टीकाकरण वाले व्यक्तियों को ही मंदिर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
इंग्लैंड मे 30 से ज्यादा उम्र के लोगों को बूस्टर डोज
ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने रविवार को बताया कि इंग्लैंड में ३० वर्ष और उससे अधिक आयु के सभी लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज दी जाएगी। टीकों के लिए अपॉइंटमेंट सोमवार से खोल दी जाएगी। बताया गया कि इंग्लैंड में ३० से ३९ वर्ष की आयु के लगभग ७.५ मिलियन लोग हैं, और उनमें से ३५ लाख लोग बूस्टर के लिए पात्र हैं।
मौजूदा इम्यून सिस्टम पर असर डाल सकता है ओमिक्रॉन
मौजूदा इम्यून सिस्टम ओमिक्रॉन पर कम असरदार है। यह बात एक शोध में कही गई है। हालांकि, यह शोध अब तक प्रकाशित नहीं हुआ है। इसकी समीक्षा भी फिलहाल अन्य वैज्ञानिकों की ओर से की जानी है। शोध में यह भी बताया गया है कि तीसरी बूस्टर डोज कोरोना के इस नए वैरिएंट से सुरक्षा दिला सकती है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *