बच्चों ने कहा, पापा आये और कत्ल करके चले गये

बच्चों ने कहा, पापा आये और कत्ल करके चले गये
दोहरे हत्याकाण्ड मे नया खुलासा, चंदिया पहुंचे एडीजी सागर
बांधवभूमि न्यूज, उमरिया
जिले के चंदिया मे गढ़ी चौराहे के पास बीती रात हुए जघन्य हत्याकाण्ड के राज अब धीरे-धीरे खुलने शुरू हो गये हैं। घटना के चश्मदीद गवाह रहे मासूम बच्चों ने बताया है कि यह कत्ल उनके पापा ने किया है। उन्होने बताया कि रात मे वे आये और घटना को अंजाम दे कर वापस चले गये। हलांकि पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। उसका कहना है कि घटनास्थल से बरामद साक्ष्य एवं अन्य सबूतों की कडिय़ों को जोड़ कर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच वारदात की गंभीरता को देखते हुए शहडोल रेंज के एडीजी डीसी सागर ने चंदिया का दौरा किया है। श्री सागर ने न सिर्फ मौके पर पहुंच कर हालात का जायजा लिया बल्कि काफी देर तक अधिकारियों से चर्चा की और उन्हे जरूरी निर्देश भी दिये। बताया जाता है कि सुशीला सोनी का विवाह कई वर्ष पूर्व हुआ था, उसके पति उत्तरप्रदेश के किसी शहर मे रहते थे।
मासूमो को छोड़ गया हत्यारा
गौरतलब है कि नगर के गढ़ी चौराहे के समीप रहने वाले रामसहारे उर्फ चुन्नू सोनी एवं उसकी बेटी सुशीला सोनी की शनिवार की रात नृशंस हत्या कर दी गई थी। बताया गया है कि घर मे रामसहारे के सांथ पुत्री सुशीला तथा उसकी 10 वर्षीय बेटी व 6 वर्ष का बेटा भी थे परंतु हत्यारे ने उन्हे निशाना नहीं बनाया। इसी से यह शंका गहरा गई थी कि हत्याकाण्ड मे किसी बेहद करीबी व्यक्ति का हांथ हो सकता है। वारदात मे किसी ठोस वस्तु का उपयोग किया गया, जिससे दोनो शवों के सिर और चेहरे बुरी तरह जख्मी हो गये थे। घटना की जानकारी सुबह बच्चों के रोने की आवाज से हुई। जिसकी सूचना पड़ोसियों द्वारा पुलिस को दी गई। मृतका के बेटे और बेटी ने पुलिस को बताया कि रात मे उनके पापा आये थे, जिन्होने इस वारदात को अंजाम दिया है।
पूरा परिवार हुआ खत्म
ज्ञांतव्य हो कि कुछ माह पूर्व रामसहारे उर्फ चुन्नू सोनी की पत्नी, बेटे और साली की सड़क दुर्घटना मे मौत हो गई थी। जिसके बाद उनके परिवार मे सिर्फ खुद रामसहारे और उनकी बेटी सुशीला ही बचे थे। जिनकी भी बीती रात हत्या कर दी गई।

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *