बका चमकाते आरोपी गिरफ्तार
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम सेहरा मे बका चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की दीपक सिहं पिता रामसरोवर सिंह 25 साल निवासी ग्राम सेहरा द्वारा शासकीय स्कूल के पास ग्राम सेहरा मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरिफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
युवक ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना अंर्तगत ग्राम बरहाई कुदरी मे विगत दिवस एक युवक द्वारा फांसी लगा कर आत्महत्या किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। मृतक का नाम धनराज सिंह पिता लल्ला सिंह 20 निवासी ग्राम बरहाई कुदरी बताया गया है। पुलिस ने बताया है कि धनराज सिंह ने कल सूने घर मे फंदा लगा कर खुदकुशी कर ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को पीएम आदि कार्यवाही उपरांत शव परिजनों को सौप दी। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ की है।