बका चमकाते आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंर्तगत बका चमकते एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना के संबंध मे पुलिस ने बताया की शशांक सिंह उर्फ ओम पिता लक्ष्मीनारायण सिंह तोमर निवासी वार्ड नं. 8 पीपल चौक नौरोजाबाद द्वारा पीपल चौक नौरोजाबाद मे आने जाने वाले लोगों को डरा धमका रहा था। जिसकी सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोहे का बका सहित युवक को गिरिफ्तार कर धारा 25 बी आम्र्स एक्ट का अपराध दर्ज कर लिया है।
ऑटो की ठोकर से युवक गंभीर
उमरिया। नौरोजाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम करकेली पेट्रोल पम्प के पास आपे आटो की ठोकर लगने से एक बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस बारे मे मिली जानकारी के मुताबिक लाल बहादुर पिता रामफ ल मल्लाह निवासी क्वार्टर नं.एफ 544 मंगठार जो किसी काम से उमरिया की तरफ आ रहा था, तभी आपे आटो क्रमांक एमपी 18 आर 3553 का चालक ने सामने से जोरदार की टक्कर मार दिया। इस हादसे से युवक को गंभीर चोटे आई है। लोगों की मदद से युवक को जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया है। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आटो चालक के विरूद्ध धारा 279, 337, भादवि के तहत केस दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
पति ने की पत्नी की पिटाई
उमरिया। जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के ग्राम कुशमहा मे पति द्वारा पत्नी की पिटाई किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। पुलिस से मिली जानकारी मुताबिक गुडिया पति विजय बैगा 25 साल निवासी कुशमहा के साथ उसका पति विजय पिता झिंगइया बैगा जमकर मारपीट की है। पत्नी शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू की है।
पानी निकालने के विवाद पर हुई मारपीट
चंदिया/ झल्लू तिवारी। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत कल कुएं से पानी निकालने को लेकर आरोपियों द्वारा एक युवक के साथ जमकर मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। जानकारी के मुताबिक दीपक पिता भुपालदास गुप्ता 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमाक 3 चंदिया के साथ उसी के मोहल्ले के जयकुमार सेन एवं तेरसिया सेन द्वारा पानी निकालने के विवाद को लेकर गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 का मामला पंजीबद्ध कर लिया है।