बंद ट्रेन एवं स्टॉपेज को तत्काल बहाल किया जाए

शहडोल। भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल गुप्ता ने गत दिवस भारत सरकार के इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ बिलासपुर स्थित एस.ई.सी.एल. मुख्यालय के अतिथि गृह मे 9 सितम्बर को रेलवे एवं एस. ई.सी.एल. के उच्च अधिकारियो की विशेष बैठक में रेलवे जोन बिलासपुर के जनरल मैनेजर आलोक कुमार से चर्चा की। भाजपा के पूर्व शहडोल जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने बिलासपुर कटनी के मध्य महत्वपूर्ण एवं प्रमुख रेल्वे स्टेशनो मे कोरोना काल के पूर्व स्टापेज एवं संचालित ट्रेन चिरमिरी-रीवा, चिरमिरी-कटनी, चिरमिरी-चंदिया ट्रेन त्वरित चलाने के साथ जैतहरी एवं चंदिया रोड में स्टॉपेज की प्रक्रिया अपनाने के साथ उमरिया, नौरोजाबाद, बीरसिंहपुर, वेंकटनगर में पूर्व के स्टापेज (ठहराव) बहाल करनें के संबंध में डीएम श्री कुमार से विस्तार से चर्चा की। भाजपा नेता एवं विंध्य विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता ने बिलासपुर जोन के महाप्रबंधक से तथ्यात्मक चर्चा मे कहा रेलवे जन विरोधी कदम उठाकर जन भावना के साथ खिलवाड़ कर रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे का यह कदम केंद्र सरकार एवं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने वाला है। श्री गुप्ता ने चर्चा में कहा कि कोयला परिवहन से देश मे सर्वाधिक राजस्व देने वाला बिलासपुर डिवीजन एवं जोन यात्रियो के सुविधा मे तानासाही पूर्वक कटौती कर जनता को उद्देव्लित कर रही है बिजुरी एवं चंदिया के जन आंदोलन के लिए जिम्मेदार है। आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष मे रेल्वे साजिश पूर्वक जन विरोधी कदम उठाकर यात्रियो का आर्थिक व मानसिक शोषण बिलासपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे कर रहा है। भारत सरकार के इस्पात एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने महाप्रबंधक को कार्यवाही का निर्देश दिया। भाजपा नेता अनिल गुप्ता ने कहा बिलासपुर जोन मे शहडोल- अम्बिकापुर ट्रेन न. 08758 जो वापसी मे अम्बिकापुर से शहडोल मे अनुपपुर स्टेशन में ट्रेन टर्मिनेट कर ट्रेन को लॉक कर शहडोल तक ले जाना रेल अधिकारियों का तुगलकी फरमान है। जिस पर महाप्रबंधक ने आश्वस्त किया की अति शीघ्र अम्बिकापुर-शहडोल ट्रेन शहडोल तक ट्रेन चलायी जाएगी। बैठक में भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष आधाराम वैश्य भाजपा के पूर्व महामंत्री प्रकाश पाण्डे (पिंकू) भी उपस्थित थे।
Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *