बांधवभूमि, उमरिया
मानव अधिकार दिवस पर जिला जेल मे बंदियो को समाज, परिवार, राज्य व राष्ट्रहित मे कार्य करने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर भारतीय मानव अधिकार एसोसिएशन इकाई के अध्यक्ष राहुल अग्निहोत्री, उपाध्यक्ष कीर्ति सोनी, ऋषि रिछारिया, सचिव सचिन गुप्ता, विष्णु द्विवेदी, कपिल शर्मा, सुशील नामदेव ने बंदियो को जेल में अनुशासन मे रहकर अच्छे कार्यो की प्रेरणा दी। सांथ ही उन्हे जेल मे रहते हुए शिक्षा प्राप्त करने, खेल खेलने, समाचार पत्रिकाएं, परिजनो से मुलाकात, प्रकरण में पैरवी हेतु कानूनी जानकारी दी गई। कार्यक्रम मे बंदियों ने योगा और पीटी का अभ्यास किया। इस अवसर पर जेल अधीक्षक डीके सारस सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
बंदियों को दिलाई राष्टहित की शपथ
Advertisements
Advertisements