बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने सुको से गुहार
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई ङ्क्षहसा के मामले लगातार राजनीति हो रही है।अब सुप्रीम कोर्ट से गुहार लगाई गई है, कि केंद्र सरकार को निर्देश दें कि वह पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करे। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद जो ङ्क्षहसा हुई है, उसके लिए निर्देश जारी किया जाए कि अनुच्छेद-३५६ का इस्तेमाल कर वहां राष्ट्रपति शासन लगाया जाए। सुप्रीम कोर्ट में याचिकाकर्ता वकील घनश्याम उपाध्याय की ओर से दाखिल अर्जी में कहा गया है कि बीजेपी के कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले की एसआईटी से जांच कराएं। सुप्रीम कोर्ट में दाखिल अर्जी में कहा गया है कि अदालत पश्चिम बंगाल के गवर्नर को निर्देश जारी कर कहें कि वह बंगाल के कानून व्यवस्था की स्थिति पर रिपोर्ट पेश करें। याची ने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है और राज्य में संवैधानिक मशीनरी बिल्कुल फेल हो चुकी है।
बंगाल मे राष्ट्रपति शासन लगाने सुको से गुहार
Advertisements
Advertisements
I really like seeking by an report that will make Adult males and ladies think. Also, thanks for allowing me to remark!
kailfer 7fe5556591 https://marketplace.visualstudio.com/items?itemName=7syngracetsu.Excelpasswordrecoverykey61BETTER-Crack