फौती नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन मे लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं
कलेक्टर की दो टूक, आरआई- पटवारियों पर होगी कार्यवाही
उमरिया। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा है कि जिले मे फौती नामांतरण, बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरण लंबित पाये जाने पर संबंधित राजस्व निरीक्षकों और पटवारियों पर कार्यवाही की जायेगी। कलेक्ट्रेट सभागार मे राजस्व अधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री श्रीवास्तव ने अनेक निर्देश दिये। बैठक मे अपर कलेक्टर अशोक ओहरी, एसडीएम बांधवगढ़ नीरज खरे, एसडीएम पाली नेहा सोनी, एसडीएम मानपुर सिद्धार्थ पटेल सहित पंकज नयन तिवारी, एसएलआर विनयमूर्ति शर्मा एवं जिले के तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार उपस्थित थे। इस मौके पर कलेक्टर ने भू राजस्व वसूली राजस्व एकाउंट सिस्टम मे आनलाईन करने हेतु पटवारियों को प्रशिक्षण् दिलाये जाने, नियत अवधि मे सीमांकन की कार्यवाही सुनिश्चित कराये जाने, राजस्व वसूली मे तेजी लाने, 300 से अधिक दिन तक सीएम हेल्पलाईन मे प्रकरण निराकरण हेतु लंबित होने पर संबंधित पटवारी की वेतन वृद्धि रोकने, लोक संपत्ति प्रबंधन के तहत किसी भी विभाग की बेशकीमती जमीन उपलब्ध होने पर उस पर नीलामी का प्रस्ताव भेजने के निर्देश राजस्व अधिकारियो को दिए। इसके अलावा उन्होने जिले मे संचालित माइनिंग खदानों का डायवर्सन करानें, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री सम्मान निधि मे आधार नंबर सुधरवाकर फीड कराने के भी निर्देश दिए हैं।
रोजगार कार्यालय अब कलेक्ट्रेट मे
उमरिया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि 20 जुलाई 2021 से जिला रोजगार कार्यालय कलेक्ट्रेट भवन उमरिया के कक्ष क्रमांक 55 मे संचालित किया जा रहा है। पूर्व मे यह कार्यालय देवेंन्द्र भवन मे ज्वालामुखी कालोनी में संचालित हो रहा था।
24 घंटे मे 24.2 मिमी वर्षा
उमरिया। अधीक्षक भू अभिलेख ने बताया कि जिले मे बीते 24 घंटे में 24.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ में 16.2 मिमी, मानपुर में 15.6 मिमी तथा पाली में 40.8 मिमी वर्षा शामिल है। आज दिनांक तक 317.9 मिमी वर्षा दर्ज की गई है जिसमें बांधवगढ में 273.9 मिमी, मानपुर में 377.9 मिमी तथा पाली में 302.4 मिमी वर्षा शामिल है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 412.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी, जिसमें बांधवगढ में 435.7 मिमी, मानपुर में 366.5 मिमी तथा पाली में 434.4 मिमी वर्षा शामिल है।