फूल बेंचने वाली छात्रा सरिता को दो अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने ऑफर की पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप

फूल बेंचने वाली छात्रा सरिता को दो अमेरिकी विश्वविद्यालयों ने ऑफर की पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप
नई दिल्ली। जेएनयू की छात्रा सरिता माली को अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय और वाशिंगटन विश्वविद्यालय ने पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप ऑफर की है। अमेरिकी यूनिवर्सिटी से फेलोशिप ऑफर हासिल करने वाली सरिता का जन्म और परवरिश मुंबई के एक स्लम इलाके में ही हुई और बचपन में उन्होनें मुंबई के चौहारों पर फूल बेचे हैं। उनका परिवार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले का रहने वाला है। सरिता की उम्र 28 साल है। उन्होंने बताया कि उनका अमेरिका के दो विश्वविद्यालयों में चयन हुआ है। यह विश्वविद्यालय हैं यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया और यूनिवर्सिटी ऑफ वाशिंग्टन। उन्होनें यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया को वरीयता दी है। उन्होनें बताया कि इस अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने उनकी मेरिट और अकादमिक रिकॉर्ड के आधार पर वहां की सबसे प्रतिष्ठित फेलोशिप में से एक ‘चांसलर फेलोशिप’ उन्हे दी है।
सरिता 2014 में जेएनयू हिंदी साहित्य में मास्टर्स करने यहां आई थीं। जेएनयू को लेकर सरिता का कहना है कि यहां के शानदार अकादमिक जगत, शिक्षकों और प्रगतिशील छात्र राजनीति ने मुझे इस देश को सही अर्थो में समझने और मेरे अपने समाज को देखने की नई दृष्टि दी।

जेएनयू मे मिली समाज को देखने की दृष्टि
उन्होंने कहा कि जेएनयू ने मुझे सबसे पहले इंसान बनाया। यहां की प्रगतिशील छात्र राजनीति जो न केवल किसान-मजदूर, पिछड़ो, दलितों, आदिवासियों, गरीबों, महिलाओं, अल्पसंख्यकों के हक के लिए आवाज उठाती है, बल्कि इसके साथ-साथ उनके लिए अहिंसक प्रतिरोध करना का साहस भी देती है। जेएनयू ने मुझे वह इंसान बनाया, जो समाज में व्याप्त हर तरह के शोषण के खिलाफ बोल सके। मैं बेहद उत्साहित हूं कि जेएनयू ने अब तक जो कुछ सिखाया उसे आगे अपने शोध के माध्यम से पूरे विश्व को देने का एक मौका मुझे मिला है।

हांसिल की तमाम डिग्रियां

2014 में 20 साल की उम्र में वह जेएनयू से मास्टर्स करने आई यहीं से एमए, एमफिल की डिग्री लेकर इस वर्ष पीएचडी जमा करने के बाद उन्हे अमेरिका में दोबारा पीएचडी करने और वहां पढ़ाने का मौका मिला है। उनका कहना है कि पढाई को लेकर हमेशा मेरे भीतर एक जूनून रहा है। 22 साल की उम्र में मैंने शोध की दुनिया में कदम रखा था। खुश हूं कि यह सफर आगे 7 वर्षो के लिए अनवरत जारी रहेगा।

 

 

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *