अघोषित कटौती से हलाकान किसान, नहीं हो रही सुनवाई
मानपुर/रामाभिलाष त्रिपाठी। क्षेत्र मे अघोषित कटौती और ट्रांसफार्मरों की समस्या ने किसानो को हलाकान कर दिया है। बारिश का दौर बंद होने व तेज गर्मी की वजह से खेतों मे खड़ी धान की फ सलें सूखी जा रही हैं, वहीं इनमे कीट-व्याधियों का हमला भी हो रहा है। ऐसे मे फसल को तत्काल पानी की जरूरत है, परंतु बिजली न मिलने के कारण सिचाई नहीं हो पा रही है। बताया गया है कि सिर्फ मानपुर क्षेत्र मे ही करीब 25 से 30 ट्रांसफार्मर एक माह से जले हुए हैं। इस संबंध मे जेई राजकुमार जयसवाल से लेकर कलेक्टर तक गुहार लगाई गई है परन्तु कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।
फुंके पड़े हें दर्जनो ट्रांसफार्मर
Advertisements
Advertisements