कांग्रेस का आरोप, भाजपा सरकार मे बेहाल किसान और जनता
उमरिया। कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर जनता की अनदेखी तथा उन्हे परेशान करने का आरोप लगाया है। जिले मे चल रही अघोषित कटौती के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए पार्टी ने कहा कि भाजपा के 15 वर्षीय कुशासन के बाद कांग्रेस ने सिर्फ 15 महीनो मे कड़ी मेहनत करके बिजली व्यवस्था को दुरूस्त करने की काशिश की थी। जिसकी वजह से हालात काफी हद तक बेहतर भी हुए परंतु चोरी की कुर्सी पर काबिज होकर आई भाजपा ने स्थिति को फिर वहीं पहुंचा कर रख दिया है। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अशोक गौंटिया ने कहा कि उमरिया जिले के मानपुर क्षेत्र मे तो 24 घंटों मे 4 घंटे बिजली मिलना किस्मत की बात है। बारिश रूकने और भीषण गर्मी से धान सूखी जा रही है, कई जगहों पर फसलों पर कीट-व्याधियों का हमला हो चुका है। गावों मे सैकड़ों ट्रांसफार्मर महीनो से जले पड़े हैं। किसान, व्यापारी, छात्र और आम नागरिक चीख-चीख बिजली के लिये गुहार लगा रहे हैं और सरकार चुनावी चौपड़ बिछाने मे व्यस्त है।
अन्नदाता का अपमान
कांग्रेस का आरोप है कि जनता को अपना भगवान बताने वाले मुख्यमंत्री के राज मे अपनी समस्या के लिये बिजली दफ्तर पहुंचने वाले किसानो के साथ विभाग के अधिकारी अश्लीलता करते हैं, यहां तक उन्हे मारने-पीटने पर उतारू हो जाते हैं। अन्नदाता की ऐसी दुर्दशा तो कभी नहीं हुई। पार्टी ने शासन और जिला प्रशासन से मांग की है कि वे किसानो को पर्याप्त बिजली मुहैया करायें अन्यथा इसके लिये सड़कों पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जायेगा।