जिले मे 63 हुए एक्टिव केस, 13 स्थान कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित
उमरिया। जिले मे कल 6 नये कोरोना संक्रमितों के मिलने से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ कर 63 हो गई है। कल करकेली जनपद मे एक महिला, एक पुरूष, मानपुर मे एक पुरूष, पाली मे एक पुरूष एवं दो महिला कोरोना पाजिटिव पाये गये हैं। इसी दौरान 45 लोगों के सेम्पल लिये गये, जबकि 124 जांचों की रिपोर्ट आनी शेष है। महामारी की दूसरी लहर ने एक बार जिले के लिये गंभीर खतरा उत्पन्न कर दिया है। प्रशासन लगातार इससे सतर्क रहने की अपील लोगों से कर रहा है। इस बीच कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी संजीव श्रीवास्तव ने 13 और कलस्टर कंटेनमेंट जोन घोषित किये हैं। इनमे जिले के करकेली विकासखण्ड मे नौरोजाबाद, खालेकठई, बड़ेरी, उमरिया मे लालपुर, ज्वालामुखी कालोनी, जिला जेल, पुराना पडाव, सिगलटोला, मानपुर विकासखझड के मानपुर, सरमनिया तथा पाली के वार्ड नंबर नौ मे संक्रमित व्यक्ति का घर शामिल है।