फिर जागा इंटरलॉकिंग का जिन्न, 4 दिन रद्द रहेगी नर्मदा
कटंगी-न्यू कटनी सेक्शन के बीच दोहरीकरण कार्य के कारण कई ट्रेने प्रभावित
उमरिया। रेलवे द्वारा काफी दिनो बाद एक बार फिर इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनो को रद्द करने का निर्णय लिया गया है। जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मंडल अंतर्गत कटंगी खुर्द-न्यू कटनी सेक्शन के मध्य दोहरीकरण कार्य एवं इंटरलाकिंग, नान इंटरलाकिंग के कारण आज 17 जून से 25 जून तक दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबंधित कई गाडियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान 21 से 24 जून तक बिलासपुर से इंदौर एवं 22 से 25 जून तक इंदौर से बिलासपुर के बीच चलने वाली नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी। जबकि 23 जून को हबीबगंज स्टेशन से चलने वाली 02157 हबीबगंज-सांतरागाछी तथा 24 जून को सांतरागाछी से चलने वाली 02158 सांतरागाछी-हबीबगंज स्पेशल ट्रेन रद्द रहेगी।
बदलेंगे इन गाडिय़ों के रास्ते
इसी तरह कुछ ट्रेने परिवर्तित मार्ग से चलेंगी। जिनमे 20 जूनको दुर्ग से रवाना होने वाली 08203 दुर्ग-कानपुर स्पेशल एक्सप्रेस गोंदिया-काछपुरा-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। 21 जून 2021 को कानपुर से रवाना होने वाली 08204 कानपुर-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-काछपुरा-गोंदिया होकर चलेगी। 23 जून 2021 को दुर्ग से रवाना होने वाली 08201 दुर्ग-नौतनवा स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग गोंदिया-काछपुरा-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। 25 जून 2021 को नौतनवा से रवाना होने वाली 08202 नौतनवा-दुर्ग स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी-जबलपुर-काछपुरा-गोंदिया होकर चलेगी। वहीं 17 जून 2021 को वलसाड से रवाना होने वाली 09209 वलसाड-पुरी स्पेशल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग इटारसी-नागपुर-बिलासपुर होकर चलेगी। 20 जून 2021 को पुरी से रवाना होने वाली 09210 पुरी। वलसाड स्पेशल एक्सप्रेस बिलासपुर-नागपुर-इटारसी होकर चलेगी।
फिर नर्मदा को क्यों किया रद्द
उल्लेखनीय है कि बीते कुछ वर्षो से रेलवे द्वारा इंटरलॉकिंग के नाम पर ट्रेनो को रद्द करने या परिवर्तित मार्ग से चलाने का नया रास्ता अपनाया गया है। जानकारों का मत है कि किसी घटना या कार्य के कारण ट्रेनो को रद्द करना बेहद आपत्तिजनक है। बल्कि इन्हे परिवर्तित मार्ग से चलाया जाना चाहिये। उनका यह भी कहना है कि जब अन्य गाडिय़ों को दूसरे रास्ते से चलाया जा रहा है तो इंदौर-बिलासपुर को रद्द क्यों किया जा रहा है।