बांधवभूमि, शहडोल।जिले के ब्योहारी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने बाली नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया जहा 17 वर्षीय किशोरी को 24 वर्षीय युवक ने अपने हवस का शिकार बनाया। पुलिस का कहना है कि शादी का झांसा देकर आरोपी युवक उसके साथ पिछले 1 वर्षों से गलत काम करता रहा, नाबालिक को आरोपी युवक धमकी भी दे रहा था कि अगर वह शिकायत पुलिस से करेगी तो उसे जान से मार देगा। ,मासूम ने हिम्मत कर घटना के बारे में अपने परिजनों को बताया जिसके बाद परिजनों के साथ थाना पहुंच मामले की शिकायत दर्ज कराई गयी हैं। इस सम्बन्ध मे इंस्पेक्टर रमा आर्मो ने जानकारी देते हुए बताया है कि मासूम अपने परिजनों के साथ पहुंची थी मामले की शिकायत के आधार पर 24 वर्षीय युवक के विरुद्ध दुष्कर्म पास्को एक्ट व अन्य धाराओं पर अपराध दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।जिले में इन दिनों नाबालिक के साथ दुष्कर्म का मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है। कुछ माह के भीतर ही लगातार नाबालिक के साथ दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे हैं ।नाबालिक के साथ दुष्कर्म मामले में आरोपियों के घर पर भी पुलिस व प्रशासन की कार्रवाईया देखने को भी मिली लेकिन प्रशासन की कार्यवाही पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं। कुछ समय पहले ही दो नाबालिगों के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिसके बाद पुलिस ने जैतपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग से दुष्कर्म मामले पर आरोपी के घर को जमींदोज कर दिया था, लेकिन जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में एक वृद्ध ने नाबालिग़ को अपनी हवस का शिकार बनाया था, एक के घर में पुलिस एवं प्रशासन ने कार्यवाही की लेकिन जयसिंहनगर क्षेत्र में वृद्ध के घर को पुलिस व प्रशासन ने अब तक जमींदोज नहीं किया है। अब एक ताजा मामला ब्योहारी में भी सामने आया है। अब पुलिस व प्रशासन आरोपी युवक के घर को जमींदोज करेगी या फिर जयसिंहनगर की तरह यहाँ भी कृपा बरसाईं जाएगी।
Advertisements
Advertisements