फायरिंग मामले मे अपराध पंजीबद्ध

फायरिंग मामले मे अपराध पंजीबद्ध
बांधवभूमि, उमरिया
जिले के इंदवार थाने की अमरपुर चौकी अंतर्गत बीती रात हुई फायरिंग की घटना मे पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। इस मामले मे कुछ लोगों को हिरासत मे ले कर उनसे पूंछताछ की जा रही है। उक्त जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा ने बताया कि फायरिंग से कोई भी हताहत नहीं हुआ है। घटना की जांच की जा रही है, जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा। बताया गया है कि शुक्रवार की रात महरोई रेलवे स्टेशन के करीब कुछ लोगों ने हथियारों से फायरिंग की थी। स्थानीय लोगों ने बताया कि देर रात तीन-चार व्यक्ति वहां पहुंचे थे, उन्हे लगा कि वे चोरी की मंशा से गांव मे घुसे हैं। जब उन्हे टोंका गया तो वे फायरिंग करने लगे। जिसके बाद पूरे इलाके मे अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक श्री सिन्हा ने तत्काल अधिकारियों को कार्यवाही के निर्देश दिये। वारदात की विवेचना की जा रही है।

एक्सीडेंट मे घायल युवक की मौत
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कटरिया मे एक्सीडेंट से घायल युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम मोहन सिंह पिता बुध्दु सिंह गोड़ 29 निवासी कटरिया का बताया जा रहा है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के मुताबिक बीते दिनों मोहन का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद से उसका उपचार मेडिकल कालेज जबलपुर पर चल रहा था। जहां उपचार के दौरान आखिकार कल उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले पर मर्ग कायम कर जांच शुरू की है।

गांजे के सांथ आरोपी गिरफ्तार
उमरिया। स्थानीय पुलिस ने कोतवाली थाना अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल के सामने लोढ़ा के पास बाईक से गांजे की तस्करी कर रहे एक आरोपी को धर-दबोचा है। जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए आरोपी शेख नासिर पिता स्व. शेख चांद निवासी ग्राम सलैया के कब्जे से 4 किलो 600 ग्राम गांजा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले मे पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।

युवक के साथ की मारपीट
मानपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सेंमरी हार मे एक आदिवासी युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की मुन्ना पिता बिहारी बैगा 34 निवासी सिगुडी अपने खेत मे काम कर रहा था तभी लालमन ऊर्फ लालू काछी, बृजेश काछी, रामधनी काछी, सोनू काछी एवं कमलेश काछी सभी निवासी सेमरी वहां पहुंच गये और उसके सांथ जातिगत गाली-गलौज करते हुये मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506, 34 भादवि 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)भीए एवं एससी एसटी एक्ट का अपराध दर्ज किया है।

Advertisements
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *