फांसी लगाकर युवती ने दी जान
नौरोजाबाद। स्थानीय थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम कल्दा मे एक युवती ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। मृतका का नाम रोशनी बाई पिता श्यामलाल सिंह 17 वर्ष निवासी कल्दा सेहराटोला नौरोजाबाद बताया गया है। घटना के संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार रोशनी रात मे अपने घर मे बडेरी पर फंदा बनाकर लटक गई। काफी देर बाद जब उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो वह बडेरी पर लटक रही थी। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा, पीएम के बाद मर्ग कायम कर विवेचना मे लिया है।
करंट की चपेट मे आने से युवक की मौत
उमरिया। जिले के इंदवार थाना अंतर्गत ग्राम भरेवा मे बिजली की करंट से एक युवक की मृत्यु हो गई। मृतक का नाम रामप्रसाद पिता बरेदी कोल 45 निवासी भरेवा बताया गया है। जानकारी के मुताबिक विगत दिवस युवक अपने घर की छत की सिंचाई कर रहा था। इसी दौरान करंट की चपेट मे आ गया। इस हादसे मे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पुलिस ने पहुंच कर हालात का जायजा लिया। पीएम के उपरांत मृतक का शव परिजनो को सौंप दिया गया है। इस मामले मे मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई है।
मारपीट पर अपराध दर्ज
उमरिया। कोतवाली थाना क्षेत्र के बिलासपुर चौकी अंतर्गत कासपानी मे एक युवक के सांथ मारपीट पर पुलिस ने चार आरोपियों के विरूद्ध मामला पंजीबद्ध किया है। बताया गया है कि गत दिवस राजकुमार सिंह पिता कमल सिंह गौंड निवासी कासपानी के सांथ सुख सेन, अजमेर सिंह, पुनाऊ सिंह एवं शिव कुमार सिंह द्वारा मिल कर मारपीट की तथा गाली-गलौच व जान से मारने की धमकियां दी गई। जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने चारों आरोपियों के विरुद्ध धारा 294, 323, 506, 34 का अपराध पंजीबद्व किया है।
युवक के साथ की मारपीट
उमरिया। जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के तहसील के पीछे नौरोजाबाद मे एक युवक के साथ मारपीट किये जाने का मामला प्रकाश मे आया है। इस संबंध मे पुलिस ने बताया की विनोद पिता बाबू लाल बर्मन 25 वर्ष निवासी वार्ड क्र.10 राम मंदिर के पास नौरोजाबाद सूर्यभान बर्मन के दुकान के पास खड़ा था तभी अनिल पिता सुन्दर लाल रजक निवासी नईका दफाई नौरोजाबाद वहां पहुंच गया और उसके सांथ गाली-गलौज, मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 323, 506 का अपराध दर्ज किया है।